Ticker

6/recent/ticker-posts

महिला सम्मान के साथ दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश: श्रीमती चंदेल

महिला सम्मान के साथ दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश: श्रीमती चंदेल
-अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जेसीआई डायनमिक ने प्रदान किए वीरांगना प्राईड वुमेन अवार्ड 2020
शिबपुरी ब्यूरो। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं का उनका हक और अधिकार मिले साथ ही महिलाऐं पर्यावरण के प्रति संरक्षित होकर यह संदेश जन-जन तक पहुंचे, इसे लेकर जेसीआई डायनमिक की अनूठी पहल सराहनीय है कि आज महिला दिवस के मौके वह महिलाऐं जिन्होंने अपने संघर्ष से अपने जीवन की इबारत लिखी आज उन्हें वीरांगना अवार्ड प्रदान कर मुझे भी महिला होने पर गर्व महसूस हो रहा है। उक्त उदगार पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल की धर्मपत्नि श्रीमती रेणु सिंह चंदेल ने होटल सोनचिरैया में राम इवेन्ट्स एवं जेसीआई डायनमिक संस्था द्वारा महिला दिवस कार्यक्रम के अवसर पर वीरांगना वुमेन अवार्ड 2020 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं। सम्मानित महिलाओं को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न के साथ-साथ एक पौधा भी भेंट किया गया। जिससे वह पर्यावरण संरक्षण का संदेश घर-घर तक पहुंच सके। जेसीआई डायनमिक अध्यक्षा सुषमा पाण्डे, सचिव  शशि शर्मा, पूजा सक्सैना के साथ-साथ मंच संचालन कर रही पूजा चानना, वर्षा जैन, आरती शर्मा सहित इस दौरान जेसीआई डायनमिक संस्था की विभा रघुवंशी, सीमा शिवहरे, सचिव पूजा सक्सैना, कोषाध्यक्ष शशि पाराशर, आनंदिता गांधी, कंचन शर्मा, मीडिया प्रभारी रंजना बेचैन, पूनम पुरोहित, संस्थापक सदस्यों में दीप्ति त्रिवेदी, ज्योति चौकसे,सोनिया सांखला, ज्योति त्रिवेदी,मीना दुबे व कार्यकारिणी सदस्यों में किरण उप्पल, वर्षा जैन, उर्वशी चानना, सारिका रघुवंशी, साधना शर्मा ,ममता शर्मा, नम्रता गौतम, अरूणा विजयवर्गीय, मोना ढींगरा,तनु गुप्ता, गुंजन केन्द्रीया,विजय लक्ष्मी शामिल रही। 
Post Navi

Post a Comment

0 Comments