पाँच प्रकरण दर्ज कर लाखों की अवैध शराब की जब्त
शिवपुरी। जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में अवैध रूप से मदिरा के धारण परिवहन विक्रय संग्रहण की प्रभावी रोकथाम किये जाने हेतु आज दिनांक 10.01.2020 को वृत्त पिछोर क्षेत्रांतर्गत अनिरूद्ध खानवलकर आबकारी उप निरीक्षक वृत्त पिछोर द्वारा ग्राम सिलपुरा कंजर डेरे पर संजना पत्नी रानू कंजर, सलमा पत्नी समंदर कंजर एवं मनीषा पत्नी रमेश कंजर तथा सोनू पटेल पुत्र हुकुम सिंह पटेल से समक्ष गवाहन कुल 45 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, 10 पाव देशी मदिरा प्लेन एवं 05 पाव देशी मदिरा मसाला बरामद कर मप्र आबकारी अधिनियम 1915 संशोधित 2000 की धारा 34(1) के अंतर्गत 04 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। इसी प्रकार सिलपुरा कंजर डेरे पर दबिश दी जाकर अज्ञात से 22 नीले ड्रमों में प्रत्येक ड्रम में 200 लीटर गुड लहॉन कुल 4400 लीटर गुड लहॉन एवं 02 लोहे की मशीन एवं 01 एल्यूमीनीयम बड़ी परात कर कुल 01 प्रकरण अज्ञात पंजीबद्ध किये गये। जप्तशुदा सामग्री का अनुमानित मूल्य 2,50,000 आंकी गई है।
शिवपुरी। जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में अवैध रूप से मदिरा के धारण परिवहन विक्रय संग्रहण की प्रभावी रोकथाम किये जाने हेतु आज दिनांक 10.01.2020 को वृत्त पिछोर क्षेत्रांतर्गत अनिरूद्ध खानवलकर आबकारी उप निरीक्षक वृत्त पिछोर द्वारा ग्राम सिलपुरा कंजर डेरे पर संजना पत्नी रानू कंजर, सलमा पत्नी समंदर कंजर एवं मनीषा पत्नी रमेश कंजर तथा सोनू पटेल पुत्र हुकुम सिंह पटेल से समक्ष गवाहन कुल 45 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, 10 पाव देशी मदिरा प्लेन एवं 05 पाव देशी मदिरा मसाला बरामद कर मप्र आबकारी अधिनियम 1915 संशोधित 2000 की धारा 34(1) के अंतर्गत 04 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। इसी प्रकार सिलपुरा कंजर डेरे पर दबिश दी जाकर अज्ञात से 22 नीले ड्रमों में प्रत्येक ड्रम में 200 लीटर गुड लहॉन कुल 4400 लीटर गुड लहॉन एवं 02 लोहे की मशीन एवं 01 एल्यूमीनीयम बड़ी परात कर कुल 01 प्रकरण अज्ञात पंजीबद्ध किये गये। जप्तशुदा सामग्री का अनुमानित मूल्य 2,50,000 आंकी गई है।
इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
उपरोक्त कार्यवाही में अनिरूद्ध खानवलकर आबकारी उप निरीक्षक, नीरज त्रिवेदी आबकारी उप निरीक्षक, विनीत शर्मा आबकारी उप निरीक्षक, राहुल गुप्ता आबकारी उप निरीक्षक एवं आबकारी मुख्य आरक्षक गण, आरक्षकगण का सराहनीय सहयोग रहा।
0 Comments