Ticker

6/recent/ticker-posts

सीआरपीएफ पहुंचे पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा


सीआरपीएफ पहुंचे पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा

-जवानों का हौंसला बढ़ाते हुए बोले, आपके कारण देश सुरक्षित है

शिवपुरी ब्यूरो। मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री एवं दतिया विधायक डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने आज सीआरपीएफ कैम्पस में पहुंच कर सीआएटी स्कूल के प्राचार्य एवं आई जी पी मूलचंद पवार से मुलाकात की एवं कैम्प में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे  जवानों का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि आप लोगों की बदौलत देश सुरक्षित रहता है। श्री मिश्रा ने कहा कि एक फौजी का जीवन बहुत कठिन होता है। अपने परिवार को छोड़कर दिन रात अपने देश की सुरक्षा में तैनात रहने वाले आप फौजियों को पूरा देश सलाम करता है। इससे पूर्व डॉ मिश्रा ने आईजी पवार से मुलाकात कर उन्हें सीआईएटी के सफल संचालन के लिए बधाई दी। पूर्व मंत्री के कैम्प में पहुंचने पर आईजी पवार ने डॉ मिश्रा का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया। इस अवसर पर अनेकों नागरिक उपस्थित थे।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments