-बालिकाएं खूब पढ़ें एवं शिक्षित होकर देश का नाम रोशन करें: तहसीलदार शर्मा
बदरवास नि.प्र.। बदरवास विकासखंड के ग्राम बूढ़ा डोंगर में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में मां बेटी मेला एवं वार्षिक उत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विद्यालय की बालिकाओं ने एक से बढ़कर एक रंगारंग प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तहसीलदार डॉक्टर दिव्य दर्शन शर्मा ने कहा कि छात्रावास की बालिकाओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुतियां दी और बालिकाएं खूब पढ़ें और शिक्षित होकर देश का नाम रोशन करें कार्यक्रम की अध्यक्षता टीआई मनीष शर्मा ने की उन्होंने कहा कि बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ पर प्रकाश डाला बेटियां दो घरों को रोशन करती हैंद्य एसबीआई बैंक के शाखा प्रबंधक श्री राजकुमार बैरागी द्वारा छात्राओं को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रमाण पत्र व गिफ्ट देकर बालिकाओं को सम्मानित किया उन्होंने कहा कि बेटी है तो कल हैद्य कार्यक्रम में विशेष प्रस्तुतियां जिनमें प्रमुख रूप से श्री गणेश वंदना वंदना शंकर जी का नित्य शंकरा झांसी की रानी की प्रस्तुति बोलो कब प्रतिकार करोगे देशभक्ति के तलवारों पर सवार दिए बेटी बचाओ नाटक की सुंदर प्रस्तुतियां दीद्य कार्यक्रम का संचालन कुमारी प्रिया व्यास ने किया एवं आभार वार्डन वंदना शर्मा ने किया इस मौके पर प्रधानाध्यापक श्री भैया लाल कुशवाहा श्री पुरुषोत्तम शर्मा सहायक वार्डन कमला पटेरिया छात्रावास की शिक्षिकाएं कुमारी प्रिया व्यास शिल्पी शर्मा नीलू व्यास रश्मि शर्मा पूजा चौबे आरती चौबे सिमरन शर्मा सरोज जाटव रेखा शर्मा छात्राओं के माता पिता काफी संख्या में मौजूद थे।
0 Comments