सैना भर्ती में दूसरे आए 3900 में से 280 युवा हुए दौड़ में पास
- छुटपुट घटनाओं के बीच रैली भर्ती प्रक्रिया दूसरे दिन भी जारी
शिवपुरी ब्यूरो। शिवपुरी में कई जिलों से आए युवाओं ने सेना की भर्ती रैली में भाग लिया। किसी को रोजगार की चाहत थी तो किसी में देश सेवा का जज्बा। किसी के परिजन फौज में हैं, इसलिए वह सेना की भर्ती देने आए थे। मंगलवार रात 12 बजे से ही भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई। फिजिकल मैदान में सर्दी में युवाओं ने दौड़ लगाई व अन्य फिजिकल टेस्ट दिए। प्रशासन ने भी पुख्ता इंतजाम किए थे। सेना की पिछ
ली भर्ती में आए युवाओं ने खासा हंगामा किया था। इसके बाद प्रशासन ने इस बार पूरी तैयारियां की थीं। असफल होने वाले अभ्यर्थियों को मैदान के बाहर आते ही बसों में सवार किया और उनके गंतव्य के लिए रवाना किया।
ली भर्ती में आए युवाओं ने खासा हंगामा किया था। इसके बाद प्रशासन ने इस बार पूरी तैयारियां की थीं। असफल होने वाले अभ्यर्थियों को मैदान के बाहर आते ही बसों में सवार किया और उनके गंतव्य के लिए रवाना किया।
वॉक्स:-
एसआई, पुलिस या अन्य भर्ती नहीं निकल रहीं, इसलिए आए रैली में
टीकमगढ़ से आए युवक राजेश ने बताया कि वह बीए पास है और बेरोजगार है, ऐसे में प्रदेश में पिछले लंबे समय से पुलिस व अन्य भर्तियां नहीं निकली हैं। यदि निकली भी हैं तो पद सीमित थे। इसलिए वह सेना की भर्ती रैली में शामिल होने आया है। राजेश ने बताया कि उसने दो माह तक ग्राउंड पर फिजिकल की ट्रेनिंग की।
वॉक्स:-
भाई और पिता सेना में, इसलिए भर्ती में आया
मुरैना से आए केशव ने बताया कि उसके पिता व भाई सेना में हैं। इसलिए वह सेना की भर्ती में आया है। वह कई माह से तैयारी कर रहा था। केशव को विश्वास है कि उसका सिलेक्शन होगा। वह पिता और भाई की तरह देश की सेवा करेगा।
इसी तरह से मुकेश ने बताया कि उसके पिता सेना में थे और अब वह बेरोजगार है, इसलिए वह सेना की भर्ती में आया है। मुरैना से आए कुछ अन्य युवाओं का कहना था कि उनके गांव में बड़ी संख्या में युवा फौज में हैं। उनसे प्रेरित होकर वह भी फौज में जाकर देश सेवा करना चाहते हैं।
वॉक्स:-
ड्यूटी को लेकर आपस में उलझे पुलिसकर्मी
ड्यूटी को लेकर पुलिसकर्मी आपस में उलझते नजर आए। फिजिकल मैदान के बाद जिस जवान को ड्यूटी पर तैनात किया गया था, वह युवाओं को किसी तरह से रोक टोक नहीं कर रहा था। इसे लेकर एक अधिकारी ने जब जवान से ड्यूटी पर ठीक काम करने की बात कही तो वह दोनों आपस में उलझ गए। इसके बाद किसी तरह से माहौल को शांत कराया गया। असफल हुए अभ्यर्थियों को बस से उनके गंंतव्य तक भेजने के लिए बसों का इंतजाम किया था। एसडीएम अतेन्द्र गुर्जर ने असफल हुए युवाओं को बसों में बैठाया और पुलिस के जवानों ने चालक की भूमिका अदा की। बसों को चलाया। बसों को कहीं रोके नहीं या बसों से युवा उतर न जाएं, इसलिए यह इंतजाम किए गए थे।
वॉक्स:-
500 से ज्यादा जवान किए गए थे तैनात
सेना भर्ती के लिए सुरक्षा में 500 से अधिक जवान तैनात किए गए थे, जिससे शहर में किसी तरह का उपद्रव न हो और किसी तरह की अनहोनी से निपटने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया था। वहीं एसडीएम, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी खुद रात के समय स्थिति का जायजा ले रहे थे। पूरी व्यवस्थाओं पर नजर रखे थे। एसडीएम और तहसीलदार खुद असफल युवाओं को बाहर निकलते ही उनके गंतव्य की बसों में बैठाते हुए नजर आए।
वॉक्स:-
5 हजार 84 युवाओं ने दिया टेस्ट, आज आएंगे 6 हजार 322 युवा
सेना में सामान्य ड्यूटी, सैनिक तकनीकी, सैनिक तकनीकी एविएशन, सैनिक क्लर्क/स्टोर कीपर, सैनिक नर्सिंग सहायक और सैनिक ट्रेड्मैन के पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए 23 दिसंबर तक आवेदन मांगे थे। प्रदेश के 13 जिलों के 71 हजार 259 युवाओं ने आवेदन किए हैं। इनमें मुरैना, भिंड, दतिया, टीकमगढ़, ग्वालियर, अशोकनगर, गुना, सागर, पन्ना से बुधवार को 5 हजार 84 युवा पहुंचे। गुरुवार को 6 हजार 322 युवा शामिल होंगे।
0 Comments