Ticker

6/recent/ticker-posts

सीएए के समर्थन में जन जागरण मंच की रैली 11 को

सीएए के समर्थन में जन जागरण मंच की रैली 11 को
शिवपुरी ब्यूरो। नागरिकता संशोधन अधिनियम सीएए के समर्थन में जन जागरण मंच शिवपुरी  के तत्वाधान में 11 जनवरी को दोपहर 2 बजे अमर शहीद तात्याटोपे मैदान से विशाल रैली निकाली जाएगी। रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए जय स्तंभ चौक कस्टम गेट पहुंचेगी। 
जन जागरण मंच के जिला संयोजक उमेश भारद्वाज द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार नागरिकता संशोधन अधिनियम सीएए के समर्थन विशाल रैली 11 जनवरी को आयोजित की जाएगी। रैली में तात्याटोपे मैदान से दोपहर 2 बजे प्रारंभ होगी जो राजेश्वरी रोड़, गुरूद्वारा चौक, माधव चौक, कोर्ट रोड़, अस्पताल चौराहा, कोतवाली रोड़ से होते हुए विजय स्तंभ चौक, कस्टमगेट पहुंची जहां रैली का समापन किया जाएगा। रैली में विभिन्न संगठनों पदाधिकारी, विभिन्न समाज, धर्म के नागरिक एवं माता-बहिनों से अपील की हैं कि वह भारी संख्या में रैली में शामिल होकर सीएए के समर्थन अपना सहमति दर्ज करायें।  
Post Navi

Post a Comment

0 Comments