मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ आज सौंपेगा ज्ञापन
शिवपुरी ब्यूरो। मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ की जिला शाखा शिवपुरी की ओर से शासन के द्वारा बचन पत्र को पूरा नहीं करने पर प्रांतीय आह्वान पर संगठन के 13 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने आज 2 नवम्बर शनिवार को समय दोपहर 1 बजे सभा आयोजित कर रैली के माध्यम से मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के नाम एवं मुख्य सचिव मध्य प्रदेश शासन के नाम कलेक्टर शिवपुरी को 3 बजे ज्ञापन सौंपेगा। जिसमें जिला अंतर्गत, तहसील, ब्लॉकों के समस्त पदाधिकारी एवं समस्त विभागों के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नियमित दैनिक वेतन भोगी स्थाई कर्मचारी, अंशकालीन कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, कोटवार, आशा -ऊषा कार्यकर्ता, रसोईया अधिक से अधिक संख्या में जिला मुख्यालय स्थल पर एकत्रित होकर ज्ञापन सौपेंगे।
0 Comments