Ticker

6/recent/ticker-posts

गांधी संकल्प यात्रा लेकर सांसद पहुंचे बदरवास

गांधी संकल्प यात्रा लेकर सांसद पहुंचे बदरवास
बदरवास नि.प्र.। गांधी संकल्प यात्रा लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संदेश देने गुना शिवपुरी सांसद केपी यादव शुक्रवार शाम को अपनी यात्रा के दौरान बदरवास पहुचे जंहा बदरवास मे प्रवेश करते ही जगह जगह घूमघाम से जोरदार स्वागत हुआ इसी बीच बरिष्ठ भाजपा नेता कल्याण सिंह यादव बांसखेडा़ बलो के यहां सांसद यादव का स्वागत पुष्प बर्षा कर बडी़ तराजू पर केलों से तोला गया एवं इसके बाद तिलक लगा कर साल श्रीफल से जोरदार स्वागत किया गया इसी बीच वहां उपस्थित नागरिकों को संवोधित करते हुये कहा की मे बदरवास की जनता का आभारी हूँ जिन्होंने मुझे अपना बहुमूल्य बोट देकर दिल्ली तक पहुंचाया मे बदरवास मे विकास में कोई भी कोर कसर नहीं छोडूंगा इसी बीच सांसद के साथ गांधी संकल्प यात्रा में साथ चल रहे कोलारस विधानसभा के विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने भी सभा को संवोधन किया ओर कहा की हमने बदरवास मे सरकारी अस्पताल के सामने रो? किनारे कांमप्लेकस एवं कालेज एवं सिंध नदी पर स्टाप डेम मंजूर करा चुके हैं स्टाफडेम बनकर तैयार हो चुके है एवं कालेज एवं कांमप्लेकस बनने बाकी है यह भी तैयार हो जाएंगे एवं नई कृषि उफज मंण्डी  के लिए तहसील के पास 45 वीघा जमीन की फाईल बना कर कलेक्टर को दे चुके हैं यात्रा में उनके साथ रामू बिंदल मुकेश चौहान जगदीश मंगल शिशुपाल सिंह यादव नानू लाल सोनी राधेश्याम बंसल केशव कलावत सूरज गोस्वामी बलराम धाकड़ श्रीराम मित्तल अमित कुमार श्रीवास्तव बालमुकुंद धाकड़ आदि अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments