स्कूली छात्र-छात्राओं को दी कानून की जानकारी
-लॉ स्टूडेंटों ने आयोजित की कार्यशाला
शिवपुरी ब्यूरो। इनोवेटिव स्कूल एवं पंडित नेहरू हायर सेकेंडरी स्कूल में कानून संबंधित कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें लॉ स्टूडेंट रिया राठौर,शिवम शर्मा ने कानून से संबंधित बहुत सी जानकारियां छात्र एवं छात्राओं को दी जिसमें की पॉस्को एक्ट जेजे एक्ट की जानकारी दी गई समाज सेविका समीक्षा भार्गव द्वारा बच्चों को साइबर क्राइम यातायात नियम एवं मोरल क्राइम्स के बारे मैं कई जानकारियां से अवगत कराया। इनोवेशन स्कूल के बच्चों ने इस कार्यशाला में कई सवाल पूछे जिसका जवाब समीक्षा भार्गव शिवम शर्मा एवं रिया राठौर द्वारा खुल कर दिए गए। इस कार्यशाला में महत्वपूर्ण बात यह निकल कर आई कि बच्चों के मन में कितने सवाल जवाब होते हैं और उनमें कितनी उत्सुकता होती है। उन सवालों को जानने की कार्यशाला में स्कूल स्टाफ भी मौजूद रहा।
-लॉ स्टूडेंटों ने आयोजित की कार्यशाला
शिवपुरी ब्यूरो। इनोवेटिव स्कूल एवं पंडित नेहरू हायर सेकेंडरी स्कूल में कानून संबंधित कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें लॉ स्टूडेंट रिया राठौर,शिवम शर्मा ने कानून से संबंधित बहुत सी जानकारियां छात्र एवं छात्राओं को दी जिसमें की पॉस्को एक्ट जेजे एक्ट की जानकारी दी गई समाज सेविका समीक्षा भार्गव द्वारा बच्चों को साइबर क्राइम यातायात नियम एवं मोरल क्राइम्स के बारे मैं कई जानकारियां से अवगत कराया। इनोवेशन स्कूल के बच्चों ने इस कार्यशाला में कई सवाल पूछे जिसका जवाब समीक्षा भार्गव शिवम शर्मा एवं रिया राठौर द्वारा खुल कर दिए गए। इस कार्यशाला में महत्वपूर्ण बात यह निकल कर आई कि बच्चों के मन में कितने सवाल जवाब होते हैं और उनमें कितनी उत्सुकता होती है। उन सवालों को जानने की कार्यशाला में स्कूल स्टाफ भी मौजूद रहा।
0 Comments