Ticker

6/recent/ticker-posts

लूट आरोपियों की उदघोषणा जारी

लूट आरोपियों की उदघोषणा जारी

     बदरवास।अपर सत्र न्यायालय  द्वारा विभिन्न अपराधों में वांछित 7 आरोपियों को गिरफ्तार करने   हेतु  न्यायालय द्वारा  गिरफ्तारी वारंट  निकाले गए थे  इसके बावजूद भी उक्त सातवां आरोपी लगातार फरार है जिसे माननीय न्यायालय द्धारा धारा 82 के तहत उक्त सातो आरोपियों के खिलाफ उदघोषणा जारी है अगर इसके उपरांत भी उक्त आरोपी न्यायालय में पेश नहीं होते हैं तो फिर उनकी संपत्ति कुर्की की जाएगी आरोपी ज्वाला पुत्र मथुरा पारदी उम्र 25 वर्ष
गुर्जर पुत्र मथुरा पारदी उम्र 18 वर्ष राहुल पुत्र नाथू ला पारदी उम्र 30 वर्ष कान्हा और कालिया उर्फ कान्हा  पुत्र रम्पा पारदी उम्र 28 वर्ष अमर सिंह पुत्र रंपा पारदी उम्र 25  विक्की उर्फ वीरा पुत्र खलीफ पारदी उम्र 30 वर्ष राजा पुत्र खलीफा पारदी उम्र 30 वर्ष सभी निबसी खेजरा चक्क थाना धरनावदा
Post Navi

Post a Comment

0 Comments