Ticker

6/recent/ticker-posts

तेज रफ्तार वाहन ने सड़क पर बैठी भैंसों को रौंदा, 9 भैंसों की मौत


तेज रफ्तार वाहन ने सड़क पर बैठी भैंसों को रौंदा, 9 भैंसों की मौत
शिवपुरी ब्यूरो। सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के भैंसोरा फाटक के पास फोरलेन हाईवे पर बैठे भैंसों के झुण्ड पर विगत रात्रि एक अज्ञात वाहन गुजर गया। इस घटना में 9 भैंसों की मौत हो गई और उनके शव सड़क पर तितर बितर अवस्था में पड़े थे। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और भैंसों के शवों को वहां से हटाकर पीएम के लिए भिजवाया। इस मामले में पुलिस ने भैंसोरा निवासी अशोक धाकड़ पुत्र भरौसी धाकड़ की रिपोर्ट पर से अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ भादवि की धारा 429 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के अनुसार 31 अगस्त की रात्रि कुछ भैंसों का झुण्ड भैंसोंरा फाटक के पास फोरलेन हाईवे पर बैठा हुआ था। उसी दौरान कोई अज्ञात वाहन आया और वह भैंसों को रौंदते हुए मौके से भाग गया। झुण्ड में बैठी 9 भैंसे इस दुर्घटना में मृत हो गई जबकि अन्य भैंसेें वहां से उठकर चली गईं। जब यह जानकारी पुलिस को लगी तो पुलिस मौके पर पहुंची और हाईवे से भैंसों के शवों को हटाया। इसके बाद आवागमन शुरू हुआ। दुर्घटना की जानकारी लगने पर ग्रामीण भी वहां आ गए।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments