मंशापूर्ण मंदिर पर 15 सितम्बर से बहेगी राम नाम की गंगा
-संगीतमय रामकथा का आयोजन, भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी
शिवपुरी ब्यूरो। शहर के अति प्राचीन सिद्ध स्थल मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पर हर वर्ष की भाँति इस बर्ष भी संगीत मय रामकथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसके संबंध में शनिवार को एक बैठक का आयोजन मंशापूर्ण मंदिर पर किया गया जिसमें सैकड़ों भक्त सम्मिलित हुए। यह आयोजन 15 सितंबर से 23 सितंबर तक किया जाएगा, मंशापूर्ण मंदिर पुजारी अरुण शर्मा एवम पंडित लक्ष्मी कान्त शर्मा ने बताया की कार्यक्रम हेतु विशाल कलश यात्रा 15 सितंबर को सुबह 8 बजे माँ राजराजेश्वरी मंदिर से 2100 कलशों के साथ प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पहुंचेगी, जहां पर कथा का वाचन किशोरी दासी महाराज बेर बाबड़ी आश्रम के श्रीमुख से प्रत्येक दिन दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक किया जाएगा। अमरदीप शर्मा मंशापूर्ण ट्रस्ट अध्यक्ष, नेमी कुमार जैन, हरिचरण पाल पूर्व पार्षद, रामचंद्र शिवहरे, प्रणय शर्मा, नेपाल सिंह बघेल, राजेश शर्मा, भूपेंद्र दीवान, घनश्याम पाल कमल किशोर बंसल आदि भक्तों ने कथा रसिकजनों से रामकथा में भक्ति रसपान करने का आग्रह किया है।
0 Comments