Ticker

6/recent/ticker-posts

नगरपालिका की मुहिम में खुद उलझी नगरपालिका,प्लेटफार्म बनाने आये दल को दुकानदारों ने खदेड़ा,

नगरपालिका की मुहिम में खुद उलझी नगरपालिका,प्लेटफार्म बनाने आये दल को दुकानदारों ने खदेड़ा,देखें वीडियो


शिवपुरी।गांधी चौक से कल हटाये गए 50 वर्ष पुराने अतिक्रमण को जमींजोद करने के साथ ही हटाये गए दुकानदारों बस स्टैंड के पास जमीन देने का वादा करके शिवपुरी नगर पालिका मुश्किल में पड़ गयी है। दरअसल अतिक्रमण हटाये गए दुकानदारों को वैकलिपक रूप से उन्हें पुराने बस स्टैंड पर बैठने की व्यवस्था की गई थी ।और उनके लिये तत्काल प्लेटफार्म बनाने की व्यवस्था के निर्देश दिए गए थे।

लेकिन प्लेटफार्म बनाने पहुंचे नगरपालिका के अमले को वहां पहले से निर्मित नगरपालिका की दुकानों में दुकान कर रहे दुकानदारों ने इस पहल का विरोध किया है। क्योंकी जिन पटवों को प्लेटफार्म बनाया जा रहा है वह इन दुकानदारों की दुकानों के फ्रंट में है और इससे उनकी दुकानदारी प्रभावित होगी। दुकानदारों का कहना है कि यहजगह पूर्व से ही पार्किंग स्थल के लिये चिन्हित है।खबर लिखे जाने तक दुकानदारों ने काम रुकवा दिया है।और दुकानें बंद कर दी। प्लेटफार्म बनाने के विरोध में दुकानदारों ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है
Post Navi

Post a Comment

0 Comments