Ticker

6/recent/ticker-posts

एमपी टूरिज्म के होटल में पर्यटक लड़की से तीन युवकों ने किया सामूहिक बलात्कार


एमपी टूरिज्म के होटल में पर्यटक लड़की से तीन युवकों ने किया सामूहिक बलात्कार
-उप्र के झांसी शहर से पर्यटक बनकर शिवपुरी घूमने के नाम पर कराये थे रुम बुक
-पीडि़ता की सहेली के तीन मित्रों ने किया गैंग रेप
-पुलिस ने सहेली सहित चार पर किया मुकदमा दर्ज  
शिवपुरी।   मप्र टूरिज्म के थ्री स्टार रेटिंग होटल टूरिस्ट बिलेज में एक लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बलात्कार के इस मामले की खास बात यह है कि झांसी उप्र निवासी 19 वर्षीय पीडि़ता ने खुद आरोप लगाया है कि उसके साथ आई सहेली ने ही अपने तीन मित्रों के साथ सामूहिक बलात्कार कराया। पुलिस ने पीडि़ता की सहेली सहित उसके तीन मित्रों अमन अग्रवाल, विक्की अग्रवाल और चिन्टू अग्रवाल सभी निवासी झांसी के खिलाफ धारा 376 डी, 120 डी और 506 के तहत गैंग रेप और कान्सप्रेसी का मुकदमा जांच उपरांत दर्ज कर लिया है। ये सभी झांसी उप्र से मप्र की पर्यटन नगरी शिवपुरी में पर्यटक स्थलों के भ्रमण पर आए थे।
फिजिकल थाना प्रभारी दीप्ति तोमर ने दी जानकारी में बताया कि ये सभी पांचों लोग एमपीटी के होटल टूरिस्ट बिलेज में अमन अग्रवाल निवासी झांसी उप्र की आईडी पर 28 जुलाई को ठहरे थे। ये सभी आपस में परिचित थे, इसलिए टूरिस्ट बिलेज के दो रुम क्रमांक 5 एवं 6 में ये सभी रुके। रात के समय झांसी की 19 वर्षीय लड़की के साथ उसकी सहेली की कथित शह पर अमन अग्रवाल, चिंटू अग्रवाल, निक्की अग्रवाल नामक युवकों ने सामूहिक बलात्कार कारित किया। इस दौरान पीडि़ता को उसकी सहेली सहित इन तीनों व्यापारी पुत्रों अमन अग्रवाल, चिंटू अग्रवाल, निक्की अग्रवाल ने शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दे डाली। इस घटना के भयभीत पीडि़ता एक माह तक चुप बनी रही मगर आज उसने हिम्मत करके झांसी से शिवपुरी आकर फिजिकल थाने में अपनी उक्त सहेली सहित तीनों युवकों पर एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने इन युवकों के विरुद्ध आज सामूहिक बलात्कार सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। टूरिस्ट बिलेज के प्रबंधक श्री अष्ठाना ने बताया कि उन्होंने विधिवत दस्तावेज और आईडी जमा कराने के बाद ही दो रुम बुक किए थे इन पांचों लोगों ने अगले दिन चैक आऊट किया।
Post Navi

Post a Comment

0 Comments