कमला बस और डम्फर में आमने सामने से भिड़ंत,एक दर्जन घायल
हड्डी मिल के पास शनि मंदिर के पास हुआ हादसा
गुना:- बजरंगढ़ बाईपास रोड जगनपुर हडडी मिल के पास डंपर और कमला बस की टक्कर होने से दर्जनभर यात्रियों के घायल होने का समाचार है घायलों में कोई भी गंभीर नही है। बताया जा रहा है कि बस में कुल 35 से 40 यात्री सबार थे जो गुना से आरोन के लिए जा रहे थे।
गुना:- बजरंगढ़ बाईपास रोड जगनपुर हडडी मिल के पास डंपर और कमला बस की टक्कर होने से दर्जनभर यात्रियों के घायल होने का समाचार है घायलों में कोई भी गंभीर नही है। बताया जा रहा है कि बस में कुल 35 से 40 यात्री सबार थे जो गुना से आरोन के लिए जा रहे थे।
बस में मौजूद ड्रायवर कंडेक्टर सहित एक दर्जन यात्रियों को चोटें आईं हैं।बस में सबार यात्री राजू ने बताया कि सामने से आ रहे डम्पर ने लापरवाही से टक्कर मार दी। बस ओर डम्फर की भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि दोनों में बहुत नुकसान हुआ है।
0 Comments