Ticker

6/recent/ticker-posts

अब पोहरी बस स्टैंड पर लगेंगी मनहारी की दुकानें

*अब पोहरी बस स्टैंड पर लगेंगी मनहारी की दुकानें*

शिवपुरी
गतरोज गाँधी चौक से हटाई गईं मनहारी की दुकान अब पुराने बस स्टैंड पर न लगते हुए यह दुकानें पोहरी बस स्टैंड के बाहर लगेंगी।पोहरी बस स्टैंड के बाहर बाले जिस स्थान पर फल सहित आदि ठेले लगते थे उस स्थान पर अब मनहारी की दुकानें सजी नजर आएंगी।बीतेरोज जब गाँधी चौक से मनहारी की दुकानें हटाई गईं थी तब यह निर्णय लिया गया था कि उक्त दुकानें पुराने प्रायवेट बस स्टैंड में लगाई जाएंगी।आज सुबह के समय जब पुलिस प्रशासन द्बारा मनहारी दुकान संचालकों को यहाँ स्थापित किया जा रहा था तो बस स्टैंड में मौजूद स्थाई दुकानदारों ने विरोध शुरू कर दिया।इन दुकानदारों का कहना था कि उन्होंने लाखों रुपए खर्च कर अपनी दुकानें खरीदी है।ऐसी स्थिति में उनकी दुकानों के आगे अगर मनहारी बालों को बिठा दिया जाएगा तो उनकी दुकानदारी खत्म हो जाएगी।स्थाई दुकानदारों द्बारा कही गई इस बात का पुलिस प्रशासन के पास कोई जबाब नही था।जिसके चलते अब निर्णय लिया गया है कि अब मनहारी की दुकानें नए बस स्टैंड पर लगेंगी।
Post Navi

Post a Comment

0 Comments