गलत फैमी की शिकार पढ़ी लिखी तीन मेडम एक दूसरे पर आरोपों को लेकर कोतवाली पहुंची
- राजकुमार शर्मा/विनोद विकट -
शिवपुरी ब्यूरो। शहर कोतवाली में गुरूवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब गलत फैमी की शिकार पढ़ी लिखी तीन मेडम एक दूसरे पर आरोपों को लेकर शहर कोतवाली पहुंच गई। इस मामले में शिव मंदिर टॉकीज के सामने आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रावास की दो मेडम जिनमें मोनिका तोमर व सोनी मेडम दोनों ने एक लिखित आवेदन शहर कोतवाली पुलिस को दिया हैं। जिनका आरोप है कि एक अन्य मेडम प्रीति कुशवाह छात्रावास की छात्राओं को शहर भर में व जिले के पर्यटक स्थलों पर बिना सूचना के घूमाने के लिए ले जाते हैं। वहीं इन आरोपों की शिकार मेडम प्रीति कुशवाह ने भी सिटी कोतवाली के भीतर कहा कि अगर मैं गलत हूं तो छात्राऐं अपने बयान पुलिस को दे सकती हैं। इस मामले पर छात्रावास की जिम्मेदार दो मेडम मोनिका व सोनी दोनों ने आवेदन के बाद कोई भी अपनी प्रतिक्रिया मीडिया को नहीं दी।
इनका कहना हैं।
मेरे पास कोतवाली में से किसी का फोन आया था और मुझे बोला गया कि आप प्रीति कुशवाह बोल रही है और आप छात्राओं को कहां घुमाने ले गई थी। इतनी सी बात पर मैं तत्काल कोतवाली पहुंच गई।
प्रीति कुशवाह
मैंने तीनों मेडमों के बयान ले लिए और छात्रावास की छात्राओं के भी बयान लिए हैं। पूरे मामले में अभी तक कुछ भी सामने नहीं आया हैं।
बादाम सिंह कुशवाह
टीआई कोतवाली शिवपुरी
इस मामले की पूरी जानकारी मेरे पास हैं अभी इसमें कुछ भी नहीं हैं फिर भी छात्रावास के वरिष्ठ अधिकारियों को मैं बुलाकर उनसे जानकारी ले रहा हूं।
राजेश चंदेल
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी
- राजकुमार शर्मा/विनोद विकट -
शिवपुरी ब्यूरो। शहर कोतवाली में गुरूवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब गलत फैमी की शिकार पढ़ी लिखी तीन मेडम एक दूसरे पर आरोपों को लेकर शहर कोतवाली पहुंच गई। इस मामले में शिव मंदिर टॉकीज के सामने आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रावास की दो मेडम जिनमें मोनिका तोमर व सोनी मेडम दोनों ने एक लिखित आवेदन शहर कोतवाली पुलिस को दिया हैं। जिनका आरोप है कि एक अन्य मेडम प्रीति कुशवाह छात्रावास की छात्राओं को शहर भर में व जिले के पर्यटक स्थलों पर बिना सूचना के घूमाने के लिए ले जाते हैं। वहीं इन आरोपों की शिकार मेडम प्रीति कुशवाह ने भी सिटी कोतवाली के भीतर कहा कि अगर मैं गलत हूं तो छात्राऐं अपने बयान पुलिस को दे सकती हैं। इस मामले पर छात्रावास की जिम्मेदार दो मेडम मोनिका व सोनी दोनों ने आवेदन के बाद कोई भी अपनी प्रतिक्रिया मीडिया को नहीं दी।
इनका कहना हैं।
मेरे पास कोतवाली में से किसी का फोन आया था और मुझे बोला गया कि आप प्रीति कुशवाह बोल रही है और आप छात्राओं को कहां घुमाने ले गई थी। इतनी सी बात पर मैं तत्काल कोतवाली पहुंच गई।
प्रीति कुशवाह
मैंने तीनों मेडमों के बयान ले लिए और छात्रावास की छात्राओं के भी बयान लिए हैं। पूरे मामले में अभी तक कुछ भी सामने नहीं आया हैं।
बादाम सिंह कुशवाह
टीआई कोतवाली शिवपुरी
इस मामले की पूरी जानकारी मेरे पास हैं अभी इसमें कुछ भी नहीं हैं फिर भी छात्रावास के वरिष्ठ अधिकारियों को मैं बुलाकर उनसे जानकारी ले रहा हूं।
राजेश चंदेल
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी
0 Comments