Ticker

6/recent/ticker-posts

पेंशन रोके जाने के बाद अब शिवपुरी में मीसाबंदियों को नहीं बुलाया जाएगा 15 अगस्त पर


पेंशन रोके जाने के बाद अब शिवपुरी में मीसाबंदियों को नहीं बुलाया जाएगा 15 अगस्त पर
शिवपुरी ब्यूरो। स्वतंत्रता दिवस समारोह में इस बार मीसाबंदी न तो विशेष अतिथि होंगे और न ही उन्हें सम्मानित किया जाएगा। राज्य सरकार ने पिछले सालों में इस मौके पर किए जाने वाले उनके सम्मान के कार्यक्रम को इस बार टाल दिया है। इन्हें मिलने वाली पेंशन पर कई जिलों में जांच के नाम पर रोक लगाने का काम सरकार पहले ही कर चुकी है। शिवपुरी जिले में 25 से ज्यादा मीसाबंदियों को पूर्व से ही पेंशन देने का काम जिला प्रशासन ने रोक रखा है।  कमलनाथ सरकार के आदेश पर यह रोक लगाई गई है।
वॉक्स
इस बार निर्देश भोपाल से आए-
शिवराज सरकार के कार्यकाल में मीसाबंदियों (आपातकाल के दौरान जेल में रहे लोगों) को स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में सम्मानित किया जाता रहा है। इसके लिए जीएडी द्वारा जारी किए जाने वाले निर्देशों में 8 वें क्रम पर यह निर्देश पिछले साल तक जारी होता रहा है पर इस साल कलेक्टरों को भेजे गए स्वतंत्रता दिवस समारोह के निर्देश से मीसाबंदियों से संबंधित निर्देश हटा दिए गए हैं। इसके बाद यह तय हो गया है कि कांग्रेस की सरकार में अब मीसाबंदियों का सम्मान स्वतंतत्रता दिवस पर नहीं किया जाएगा। गौरतलब है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद मीसाबंदियों को दी जाने वाली पेंशन भौतिक सत्यापन के बाद ही दिए जाने के आदेश जीएडी ने दिए थे। इसके बाद कुछ जिलों में सत्यापन के बाद तो पेंशन दी जाने लगी है पर करीब दो दर्जन जिलों में अभी भी पेंशन नहीं मिल रही है।
वॉक्स:-
देशभर की तरह शिवपुरी में समारोह की तैयारियां तेज
देशभर में स्वतंत्रता दिवस समारोह बनाने की तैयारियां जोरों पर हैं। शिवपुरी में स्कूलों में जहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर पूर्वाभ्यास कराया जा रहा है वहीं झंडा व बिल्ला की भी बिक्री शुरू हो गई है। इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। जिला प्रशासन भी स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों की जिम्मेदारी विभागवार सौंप रहा है ताकि आजादी के पर्व को धूमधाम से मनाया जा सके।
Post Navi

Post a Comment

0 Comments