Ticker

6/recent/ticker-posts

भाई बहन के प्रेम का पर्व रक्षाबंधन 15 अगस्त को मनेगा धूम धाम के साथ

भाई बहन के प्रेम का पर्व रक्षाबंधन 15 अगस्त को मनेगा धूम धाम के साथ
- बाजार सजी राखियों की दुकानें,-मंदिरों पर भगवान झूल रहे हैं झूलो में 
शिवपुरी ब्यूरो। भाई-बहन के प्रेम और भाईचारे का प्रतीक भुजरिया त्यौहार के साथ-साथ स्वतंत्रता दिवस के पर्व 15 अगस्त आज गुरुवार को  हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। आज बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर  वचन लेंगी भाई अपनी बहनों को उपहार स्वरूप गिफ्ट प्रदान करेंगे। भाई-बहन के प्रेम भाईचारे का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व कोलारस सहित ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम उल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस पर्व की तैयारियां बहनों द्वारा पूरी कर ली गई है कोलारस के बाजारों में रंग बिरंगी आकर्षक राखियां  महिलाओं को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं। सभी तरह की राखियों से शिवपुरी जिला सहित सभी तहसीलों में कोलारस, बदरवास, पिछोर, बैराड़ के बाजार राखियों की दुकानें सजी हुई हैं। साथ मिठाईयों की दुकानों पर भी भारी भीड़ देखने को मिली। 15 अगस्त का दिन  आज होने से इस त्यौहार में आज चार चांद  लग गए। रक्षाबंधन का पर्व त्यौहार होने से दुकानदारों के चेहरे भी खिल गए हैं बाजार में अलग ही रौनक दिखाई दे रही है बारिश होने के चलते रक्षाबंधन के पर्व की रोनक और अधिक बढ़ गई है।
वॉक्स:-
बाजार में तिरंगा और मोदी राखी रही आकर्षण का केन्द्र
रक्षाबंधन का त्योहार इस बार आजादी की वर्षगांव यानि 15 अगस्त को है। यहीं कारण है कि धारा 370 हटने के बाद देश भक्ति के मोड पर चल रहे लोग रक्षाबंधन भी इसी मूड में मनाया जाएगा। यही बात ध्यान में रखकर राखी निर्माण करने वालों ने बाजार में तिरंगा राखी उतारी हैं। बडे पैमाने पर तिरंगा राखियां बाजार में बिकती दिखाई दी। 10 से 50 रुपए मूल्य की यह राखियां डिमांड में हैं। राखी के थोक विक्रेता अमित खंडेलवाल ने बताया कि धारा 370 हटने के बाद पीएम मोदी फिर एक बार सुर्खियों में हैं उनकी राखियां भी बाजार में हैं। 30 से 150 रुपए के बीच मोदी राखी मिल रही हैं। जबकि बारीक स्टोन मेटल, चांदी की अमेरिकन डायमंड राखियां जो काली नहीं पडती वह 1200 से लेकर 1600 रुपए के बीच बाजार में बिक रही हैं। इसके अलावा बच्चों के बीच खासे लोकप्रिय पवजी गेम ने भी राखी में जगह बनाई हैं और पवजी राखियां 20 से 30 रुपए में उपलब्ध हैं।
बॉक्स:-
मंदिरों में भगवान झूले पर झूल रहे हैं
सावन के महीने में कोलारस नगर के प्राचीन मंदिरों जिनमें सदर बाजार में स्थित गोपाल जी का मंदिर, राम जानकी मंदिर, रामानुजाचार्य मंदिर चोबे  मोहल्ला सहित सभी प्रमुख मंदिरों पर झूला उत्सव शुरू हो गया है और शाम के समय भगवान झूले में झूलते हैं जिनके दर्शनों के लिए कोलारस नगर से लेकर ग्रामीण अंचलों से लोग भगवान के दर्शन करने के लिए आ रहे हैं झूलो को आकर्षक रूप से सजाया गया है रात्रि में मंदिरों पर भजन कीर्तन देर रात्रि तक चल रहे हैं मिनी वृंदावन के नाम से कोलारस नगर की पहचान दूर दूर तक है यहां पर साल भर धार्मिक आयोजन होते रहते हैं इस समय मंदिरों पर झूले डलगए हैं और भगवान झूलो मे झूल रहे है प्रतिदिनमंदिरों पर दर्शनों के लिए भक्त आ रहे हैं।
Post Navi

Post a Comment

0 Comments