Ticker

6/recent/ticker-posts

स्मैक से हुई युवती की मौत के बाद आधा दर्जन पुलिसकर्मी निलम्बित

स्मैक से हुई युवती की मौत के बाद आधा दर्जन पुलिसकर्मी निलम्बित
-एसपी विवेक अग्रवाल के जाँच प्रतिवेदन पर से आईजी ने की कार्रवाई
-कार्रवाई के बाद अवैध कारोबार से जुड़े खाकीधारियों के उड़े होश
शिवपुरी ब्यूरो। शिवपुरी में स्मैक के नशे से हुई युवती शिवानी शर्मा की हत्या के मामले में पुलिस पर उछले आरोपों को पुलिस कप्तान विवेक अग्रवाल ने गम्भीरता से लिया है। जिसके परिणाम अब सामने आना शुरू हो गए है।इस मामले में सामने आए आरोपों के बाद एसपी विवेक अग्रवाल द्बारा जाँच की जाकर अपना प्रतिवेदन आईजी राजाबाबू सिंह को सौप दिया गया है। एसपी श्री अग्रवाल द्बारा दिए गए इस प्रतिवेदन के आधार पर आज आईजी श्री सिंह ने आरोपों से घिरे आधा दर्जन पुलिसकर्मियों को निलम्बित कर दिया है। जिन पुलिसकर्मियों को निलम्बित किया गया है उनमें देहात थाने में पदस्थ आरक्षक विजय मीणा,बाला प्रसाद,संजीव शर्मा,हरिकृष्ण यादव,हवलदार प्रमोद श्रीवास्तव,आशीष शर्मा शामिल है। आज हुई इस कार्रवाई से पुलिस महकमे के उन कर्मचारियों में हड़कम्प देखा जा रहा है जो स्मैक सहित कई तरह के अवैध कारोबारों से जुड़े है। गौरतलब है कि पिछले दिनों नबाब साहब रोड निवासी युवती शिवानी शर्मा की सन्दिग्ध परिस्थितियों में कृष्णपुरम कॉलोनी में लाश पड़ी मिली थी। इस घटना के फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया था। आरोपी बनाए गए लोगों में 2 महिलाएं भी शामिल थी,जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। स्मैक के अधिक नशे के कारण हुई शिवानी की मौत के मामले में मृतिका के परिजनों ने कुछ पुलिसकर्मियों पर भी आरोप लगाए थे।इस मामले की जाँच उपरांत आज एसपी विवेक अग्रवाल के प्रतिवेदन पर आधा दर्जन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गाज गिरी है। उक्त मामले की शिकायत भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुरेन्द्र शर्मा ने आईजी राजाबाबू सिंह से मिलकर की थी जिस पर उक्त  निर्णय लिया गया हैं। 
Post Navi

Post a Comment

0 Comments