कोलारस पुलिस कट्टू वाहन पकड़कर 6 मवेशी कराए मुक्त
कोलारस नि.प्र.। कोलारस पुलिस ने मंगलवार की रात एक कट्टू वाहन क्रूरता पूर्वक भरे 6 मवेशियों को मुक्त करा दिया है। साथ ही आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली की कट्टू बाहन गुना से शिवपुरी की ओर जा रहा है, जिस पर एसडीओपी अमरनाथ वर्मा ने कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम को भेजकर कोलारस से पडोरा के बीच हाईवे पर एक ट्रक को पकड़ लिया जिसमे ट्रक वाहन क्रमांक एमपी 08 जीए 2593 में अवैध रूप से 6 भैंसे भरी हुई थी जिन्हे जब्त कर लिया गया एवं वाहन को जब्त कर थाने मे रख दिया गया।
0 Comments