Ticker

6/recent/ticker-posts

मेरे बारे में फैलाई जा रही ख़बरें काँग्रेस के षड्यंत्र का हिस्सा: केपी यादव

मेरे बारे में फैलाई जा रही ख़बरें काँग्रेस के षड्यंत्र का हिस्सा: केपी यादव




D2%2Bshiv4
अशोकनगर/शिवपुरी। लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी डॉ. केपी यादव ने सोशल मीडिया एवं अन्य समाचार माध्यमों में उनके बारे में काँग्रेस नेताओं एवं समर्थकों तथा संवाददाताओं द्वारा ज्योतिरादित्य सिंधिया को समर्थन देने संबंधी खबरें चलाईं जा रही हैं जो काँग्रेस के षड्यंत्र का हिस्सा हैं।
डॉ. केपी यादव ने कहा कि वह अपने जीवन के अंतिम क्षण तक काँग्रेस के खि़लाफ़ लड़ते रहेंगे,ज्योतिरादित्य सिंधिया के अहंकारी व्यबहार के कारण मैंने काँग्रेस छोड़ी थी, भारतीय जनता पार्टी ने मुझे भरपूर प्यार औऱ सम्मान दिया है जीवन का अंतिम क्षण अब भाजपा में ही व्यतीत होगा। केपी यादव ने कहा सम्पूर्ण देश सहित शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सूनामी चल रही है,शिवपुरी लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी की जीत सुनिश्चित है अपनी संभावित पराजय से घबराकर ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थक ओछे हथकंडों पर उतर आये हैं हम इनसे घबराने वाले नहीं हैं ऐसे अपप्रचार के खि़लाफ़ हम कानूनी लड़ाई लड़ेंगे मैंने सोशल मीडिया में इस तरह की बातें लिखने वालों के खि़लाफ़ कोतवाली अशोकनगर में आवेदन दिया है अन्य के खि़लाफ़ भी कानूनी कार्यवाही करूँगा।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments