Ticker

6/recent/ticker-posts

लोधी वोटों के लिए प्रीतम ने संभाला मोर्चा, पिछोर में की कई सभाएं

लोधी वोटों के लिए प्रीतम ने संभाला मोर्चा, पिछोर में की कई सभाएं

शिवपुरी।
गुना-शिवपुरी संसदीय सीट पर लोधी वोटों को ध्यान में रखते हुए भाजपा नेता प्रीतम लोधी ने भी चुनावी प्रचार शुरू कर दिया है। बुधवार को पिछोर में प्रीतम लोधी ने कई सभाएं ली। भारतीय जनता पार्टी शिवपुरी गुना लोकसभा प्रत्याशी डॉ केपी यादव के समर्थन में प्रीतम लोधी ने पिछोर विधानसभा के ग्रामों में जनसंपर्क किया यह जनसम्पर्क धमना,नाद,देवगढ़, छितरई ,पनिहारी, मोटा,बदरया, राधापुर, सुमावली, हिम्मतपुर, पारेखा, गोचाई, पिपरा, बामौर डामरोन में ग्रामीणों एवम मतदाताओं से जनसम्पर्क किया। तथा श्री  प्रीतम लोधी ने कहा कि हमे अपने अपने बूथ से भाजपा को विजयी बनाकर भाजपा के प्रत्याशी को विजयी बनाए।
इन सभाओं में प्रीतम लोधी ने कहा कि भाजपा के लिए देश सर्वोपरि है और सत्ता सेवा का माध्यम है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की सीमा मजबूत होकर सैनिकों का मनोबल ऊंचा हुआ है जो कांग्रेसी विपक्षी दलों को खटक रहा है उसे देश की जनता से कोई लेना देना नहीं है जो काम 60 वर्षों में कांग्रेसी सरकार नहीं कर पाए उन कामों को मोदी सरकार ने 5 वर्षों में पूरा करके दिखाया है और मैं आपको विश्वास दिलाता हूं आने वाले 5 वर्षों के भीतर एक भी परिवार ऐसा नहीं रहेगा जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करता हूं देश की सुरक्षा मोदी ही कर सकता है।
Post Navi

Post a Comment

0 Comments