Ticker

6/recent/ticker-posts

शिवपुरी के पवन बघेल वियतनाम में लोगों को सिखाएंगे योग

शिवपुरी के पवन बघेल वियतनाम में लोगों को सिखाएंगे योग

शिवपुरी पिछले एक दशक में शिवपुरी के सैकड़ों प्रतिभाशाली बच्चे योग के क्षेत्र में देश न केवल विदेश में नाम रोशन कर चुके हैं। राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में मेडल जीतने वाले शिवपुरी के योग खिलाडिय़ों की फेहरिस्त लंबी है। उपलब्धियों के इसी क्रम में अब शिवपुरी का पवन बघेल सरहद के पार वियतनाम में लोगों को योगा सिखाएगा। शिवपुरी को अब तक सैकड़ों योग के खिलाड़ी देने वाले योग गुरु रघुवीर पाराशर ने बताया कि मंगलम संस्था की योग प्रशिक्षण केंद्र से जुड़े 20 वर्षीय पवन बघेल को वियतनाम की योगा लोट्स कंपनी ने जॉब ऑफर किया है। पवन फिलहाल एक साल के वीजा पर वियतनाम में अपनी योग प्रतिभा के माध्यम से वहां के लोगों को योग सिखाएंगे। शहर के मनियर मुदगल फार्म के समीप रहने वाले पवन ने बताया कि वे पिछले 7 साल से योग से जुड़ें हैं। उन्होंने एक प्रशिक्षणार्थी के रूप में अपनी शुरूआत की थी। पलवल में आयोजित राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतकर प्रदेश व जिले का मान बढ़ाया था। पवन के पिता विश्वनाथ बघेल कैटरिंग का काम करते हैं, जबकि मां सुषमा आयुष विभाग में कार्यरत हैं।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments