Ticker

6/recent/ticker-posts

शिवपुरी पब्लिक स्कूल: 98 प्रतिशत रहा एसपीएस का 12वीं सीबीएसई का रिजल्ट

शिवपुरी पब्लिक स्कूल: 98 प्रतिशत रहा एसपीएस का 12वीं सीबीएसई का रिजल्ट


00%2B%25282%2529
शिवपुरी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने गुरुवार को 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया। शहर के शिवपुरी पब्लिक स्कूल का रिजल्ट 98 प्रतिशत रहा। गणित संकाय से स्कूल के छात्र शुभम खेमरिया ने 500 में से 463 (92.6 प्रतिशत) अंक प्राप्त कर पहला स्थान पाया वहीं यश ओझा ने 91.6 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा और श्रेष्ठा तिवारी ने 86 अंकों के साथ तीसरा स्थान पाया। कॉमर्स ्रसंकाय से माया शर्मा ने 93.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए, जबकि मुस्कान रघुवंशी ने 90.6 प्रतिशत, साक्षी गुप्ता ने 89.8 प्रतिशत अंक और रोहित यादव ने 87.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। एसपीएस संचालक अशोक ठाकुर ने स्कूल का रिजल्ट 98 प्रतिशत रहने पर स्कूल स्टाफ सहित अच्छे अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments