शिवपुरी SSP ने लूट के मामलों में फरार आ.रोपियों की गिरफ्तारी हेतु 10000 का इनाम किया घोषित
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर द्वारा लूट के अपराध में फरार चल रहे अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु ईनाम घोषित कर दिया है
दिनांक 30.04.19 की दरमियानी रात्रि में अज्ञात आरोपियों द्वारा फरियादी श्रीकृष्ण शर्मा पुत्र श्री स्व. सुखलाल शर्मा उम्र 72 निवासी जैन कॉलोनी बदरवास जिला शिवपुरी से हाथ पैर बांधकर सोने चांदी के जेवर व नगदी करीब 4-5 लाख रूपये लूट कर ले जाने संबंधी सूचना थाना बदरवास में प्राप्त हुई, जिस पर से थाना बदरवास में अप. क्रमांक 110/19 धारा 392 भादवि 11, 13 एमपीडीपीके एक्ट के तहत अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध पंजीबद्ध किया गया। जो कोई भी व्यक्ति उक्त अज्ञात फरार आरोपियों को बंदी बनाने या बंदी बनवाने या उसके द्वारा बंदीकरण की शक्ति का विरोध किए जाने पर विधि संगत आवश्यक बल प्रयोग कर बंदी बनाने या बनवाने के लिए सही सूचना देगा या बंदी करवाएगा या बंदी बनवाने में पुलिस की मदद करेगा उसको 10000 रू के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा ।
0 Comments