तालाब में डूबने से तीन सगे भाई बहिनों की मौत
-मामला पिछोर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत करारखेड़ा का
पिछोर नि.प्र.। जिले के पिछोर थाना अंतर्गत करार खेड़ा ग्राम पंचायत में एक तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत का मामला सामने आया है तीनों सगे भाई बहन बताए जाते हैं। पिछोर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैं मृत अवस्था में लेकर आए मृत बच्चों के माता-पिता ने बताया कि करार खेड़ा गांव के तालाब में तीनों बच्चे नहाने गए थे जिनमें रागिनी उम्र 10 वर्ष, तनु उम्र 8 वर्ष, एवं सुमित उम्र 5 वर्ष नहाने गए जिसमें एक के डूबने के बाद दूसरे ने बचाने का प्रयास किया और दूसरे के डूबने पर तीसरे ने बचाने का प्रयास किया जिससे तीनों के डूब जाने से मौत हो गई पिता संतोष पुत्र हल्के केवट एवं माँ वंदना के अनुसार उनके तीन ही बच्चे थे जिनकी मौत हो गई मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच करा दी एवं पोस्टमार्टम कराया गया।
-मामला पिछोर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत करारखेड़ा का
पिछोर नि.प्र.। जिले के पिछोर थाना अंतर्गत करार खेड़ा ग्राम पंचायत में एक तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत का मामला सामने आया है तीनों सगे भाई बहन बताए जाते हैं। पिछोर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैं मृत अवस्था में लेकर आए मृत बच्चों के माता-पिता ने बताया कि करार खेड़ा गांव के तालाब में तीनों बच्चे नहाने गए थे जिनमें रागिनी उम्र 10 वर्ष, तनु उम्र 8 वर्ष, एवं सुमित उम्र 5 वर्ष नहाने गए जिसमें एक के डूबने के बाद दूसरे ने बचाने का प्रयास किया और दूसरे के डूबने पर तीसरे ने बचाने का प्रयास किया जिससे तीनों के डूब जाने से मौत हो गई पिता संतोष पुत्र हल्के केवट एवं माँ वंदना के अनुसार उनके तीन ही बच्चे थे जिनकी मौत हो गई मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच करा दी एवं पोस्टमार्टम कराया गया।
0 Comments