भाजपा प्रत्याशी विवेक शेजवलकर व रणवीर रावत के साथ आज पोहरी में
शिवपुरी ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी ग्वालियर लोकसभा प्रत्याशी विवेक शेजवलकर 27 अप्रैल को पोहरी विधानसभा के ग्रामों में जनसंपर्क करेंगे इनके साथ किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष एवं लोकसभा से संयोजक रणवीर सिंह रावत मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। जनसम्पर्क भाजपा प्रत्याशी ग्वालियर से चलकर सुबह 10:00 बजे गुरावल 10:30भानगढ़ 11:00 बजे करसेना 11:30 इनदरगड 12:30 धौलागढ़ 1 बजे हिम्मतग 1:30सेवड़ा 2 बजे गोपालपुर 02.30 बजे महेशपुर 3 बजे खटका 3:30 पटवरी 4 बजे रामपुर 4.15 बजे भौराना 4:30 एंनवाडा 4:45 बिलवारा माता 05.30 बजे खोदा 6.00 बजे बेरजा 7 बजे कुंवरपुर 08.00 बजे मुडेरी 08.30 बजे खोरघार 8.50 बजे जामखो 9 बजे झिरी 10 बजे परिच्छा पोहरी में जनसम्पर्क करते हुए ग्रामीणों एवम मतदाताओं से आशीर्वाद लेंगे। सभी विधानसभा के कार्यकर्ताओ से आग्रह है जनसम्पर्क में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करे।
0 Comments