Ticker

6/recent/ticker-posts

कोलारस विधानसभा में आमसभाओं को संबोधित करेंगे सांसद सिंधिया

कोलारस विधानसभा में आमसभाओं को संबोधित करेंगे सांसद सिंधिया 
शिवपुरी ब्यूरो। गुना शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस  प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया आज 1 मई को पिछोर एवम् कोलारस विधानसभा क्षेत्र में कई आमसभाओं को संबोधित करेगे। जिला कांग्रेस कमेटी के जिला मीडिया प्रभारी मुकेश जैन पत्रकार ने बताया कि  आज 1 मई को श्री सिंधिया जी दोपहर 3,45 बजे झाँसी से प्रस्थान कर  5 बजे पिछोर विधानसभा के ग्राम भोती में आमसभा को संबोधित करेगे। 6,,40 बजे रन्नौद में आमसभा,,8 बजे खतौरा में आमसभा, रात्रि में 9 बजे ग्राम लूकवासा में आमसभा को संबोधित करने  के   बाद श्री सिंधिया लूकवासा से गुना प्रस्थान करेगे एवम् रात्रि विश्राम गुना करेग
Post Navi

Post a Comment

0 Comments