सामान्य प्रेक्षक श्री मण्डल ने किया मतदान सामग्री वितरण
-अधिकारियों ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण
शिवपुरी ब्यूरो। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा गुना संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक शशिधर मण्डल, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रहा पी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर ने आज अधिकारियों के साथ शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी (मतगणना स्थल) पहुंचकर जिले की पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों लिए बनाए गए स्टांग रूमों का निरीक्षण किया। इस दौरान 12 मई 2019 को जिले में मतदान हेतु मतदान दल के सदस्यों को प्रदाय की जाने वाली मतदान सामग्री की वितरण व्यवस्था तथा तात्याटोपे शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय में मतदान दल के सदस्यों को मतदान केन्द्रों के लिए जाने हेतु वाहन पार्किंग व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। इस दौरान सामान्य प्रेक्षक ने दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सामग्री वितरण एवं मतगणना के दौरान किसी भी विधानसभा क्षेत्र का मार्ग क्रॉस न हो, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने मतदान केन्द्रों पर मतदान दलों तक पहुंचाने एवं वापस लाने हेतु उपयोग में की जाने वाली बसों पर रूट एवं मतदान केन्द्र अंकित किए जाए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रहा पी ने बताया कि मतदन दलों को मतदान केन्द्रों तक पहुंचाने वाली बसों में जीपीएस सिस्टम लगाया जाएगा। शिवपुरी जिले में आने वाली पांच विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से करैरा एवं पोहरी ग्वालियर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के तहत जबकि शिवपुरी, पिछोर और कोलारस विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र गुना संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आते है। उन्होंने इस दौरान बताया कि प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान सामग्री वितरण करने हेतु 10 काउन्टर बनाए गए है। प्रत्येक काउन्टर पर ''ए,बी,सी,डीÓÓ की व्यवस्था कर 30 मतदान दलों को मतदान दलों को मतदान सामग्री प्रदाय की जाएगी। इस दौरान अपर कलेक्टर आर.एस.बालौदिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र कंवर, उपजिला निर्वाचन अधिकारी मकसूद अहमद, डिप्टी कलेक्टर आर.बी.सिण्डोस्कर, डिप्टी कलेक्टर मनोज गरवाल, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री ओमहरि शर्मा आदि उपस्थित थे।
0 Comments