कांग्रेस प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया नामांकन फार्म दाखिल
-जुलूस के दौरान किया गया सांसद सिंधिया का भव्य स्वागत
शिवपुरी (राजकुमार शर्मा)। शिवपुरी-गुना लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सैकड़ों समर्थकों के साथ विशाल जुलूस के साथ जिलाधीश कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन फार्म दाखिल किया। इस अवसर पर उनके साथ उनकी धर्मपत्नि श्रीमती प्रिदयदर्शनी राजे सिंधिया, जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलवाट, महेन्द्र सिसोदिया, प्रभूराम चौधरी, इमरती देवी, महेन्द्र गोयल, सुरेश राठखेड़ा, जसवंत जाटव, आशोक नगर के विधायक जसपाल जज्जी, मुंगावली विधायक बृजेन्द्र सिंह प्रमुख रूप उपस्थित रहे।
नामांकन पत्र दाखिर करने के पूर्व शहर के गुना वायपास से जुलूस प्रारंभ कर शहर के झांसी तिराहा, गुरूद्वारा चौक, राजेश्वरी रोड़, अग्रसेन चौराहा होते हुए जिलाधीश कार्यालय पहुंचे। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने जगह-जगह पर जोशीला आतिशबाजी चलाकर एवं सांसद सिंधिया फूलमालाओं से स्वागत किया। जिलाधीश कार्यालय में सपत्निक पहुंचकर उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
वॉक्स:-
फोटो कैप्शन 20 एसव्हीपी 10 लगायें।
तात्याटोपे स्मारक पर पुष्प माला की अर्पित
क्षेत्रीय सांसद व कांग्रेस प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया का जुलूस जब राजेश्वरी मार्ग से होकर गुजर रहा था। इस दौरान मार्ग पर पडऩे वाले तात्याटोपे की प्रतिमा पर जाकर उन्होंने नमन कर तात्याटोपे को पुष्पमाला अर्पित कर उन्हें याद किया। तत्पश्चात वे मय जुलूस के जिलाधीश कार्यालय पहुंचे। जहां पर उन्होंने अपना नामानिर्देशन फार्म जमा किया।
वॉक्स:-
नगर पालिका ने बीच सड़कों लगे बैनरों को हटाया
सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर व प्रमुख मार्ग राजेश्वरी रोड़ पर जगह-जगह पर स्वागत द्वार बनाए गए तथा बैनर लगाए गए। जिन्हें नगर पालिका प्रशासन द्वारा आचार संहिता को दृष्टिगत रखते हुए हटा दिया गया। जिसकी शिकायत भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा निर्वाचन अधिकारी व जिलाधीश से आचार संहिता का खुला उल्लंघन मानते हुए की हैं।
वॉक्स:-
कांग्रेस लोकसभा चुनाव कार्यालय का हुआ शुभारंभ
शिवपुरी-गुना लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया एक जुलूस के रूप में जब अपना नामांकन पत्र दाखिल करने जिलाधीश कार्यालय जा रहे थे। रास्ते में उन्होंने कांग्रेस लोकसभा के चुनाव कार्यालय का वीर सावरकर उद्यान के सामने फीताकाट कर शुभारंभ किया। जहां पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं व समर्थकों द्वारा आतिशवाजी चलाकर व महाराजा सिंधिया जिंदावाद के गगनभेदी नारे लगाकर माहौल को कांग्रेसमय कर दिया।
वॉक्स:-
पत्रकारों ने लगाए प्रशासन मुर्दावाद के नारे
शिवपुरी-गुना संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया जब अपना नामांकन पत्र दाखिल करने जिलाधीश कार्यालय पहुंचे तो वहां पर तैनात प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारियों ने पत्रकारों को जिलाधीश कार्यालय में प्रवेश नहीं करने दिया। जबकि कांग्रेस के कई नेता के साथ एएनआई के पत्रकार अंदर प्रवेश करा दिया। जिस पर स्थानीय पत्रकार भड़क गए और जिला प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। उनका आरोप था कि जिला प्रशासन आचार संहिता का खुला उल्लंघन करा रहा हैं। पूर्व समय में भी जिलाधीश कार्यालय में नामांकन दाखिल करते समय प्रवेश दिया जाता रहा हैं।
0 Comments