लापरवाह पशु चिकित्सकों पर हो कार्यवाही हेतु एसडीएम को
-इलाज के लिए नहीं पहुचे चिकित्सक,दो गायों की मौत
दिनारा नि.प्र.। कस्बे के गौ सेवक कल्लू महाराज पुत्र रामस्वरूप तिवारी ने एसडीएम करैरा के नाम एक आवेदन दिया जिसमें आवेदक ने बताया कि शुक्रवार को दो गाये एक सिकंदरा बैरियर के पास एवं एक गाय कालीपहाड़ी के पास दुर्घटना में घायल हो गई थी जिन्हें गौ सेवक कल्लू महाराज दुर्घटना स्थल से सिकंदरा वाली गाय को पशु अस्पताल एवं दूसरी वाली गाय को लोडिंग वाहन से अशोक होटल तिराहा दिनारा पर ले कर आये और उपचार के लिये पशु चिकित्सक मनोज कुशवाहा से संपर्क किया तो उसने यह कहते हुए उपचार करने से मना कर दिया कि मेरा क्षेत्र नही है जिसका क्षेत्र है वह पशु चिकित्सक मनोज राय से संपर्क करो या 1962 पर फोन लगाओ जब डॉ मनोज राय से संपर्क किया तो उन्होंने पेट दर्द के उपचार का वहाना बनाते हुए मना कर दिया समय पर उपचार के आभाव में दोनों गायो ने तड़प तड़प दम तोड़ दिया जिससे गौ सेवको में दोनों पशु चिकित्सको के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है गौ सेवको ने करैरा एसडीएम को आवेदन दे कर कार्य के प्रति लापरवाह पशु चिकित्सको के मामले की जांच कर शख्त कार्यवाही करने सहित स्थानांतरण करने की माग की है आवेदन देने वालो में गौ सेवक दीपक तिवारी,कल्लू महाराज,ऋतुराज यादव,राकेश मिश्रा,राजेश विश्वकर्मा,जितेंद्र लोधी,सुनील पाल,सतीश लोधी,माखन पाल,शिवम यादव,विक्रम ठाकुर आदि शामिल है।
0 Comments