Ticker

6/recent/ticker-posts

सुरेन्द्र शर्मा का खुल्ला चेलेंज - फर्जी बीपीएल कार्ड से लेकर कई घोटालों में लिप्त हैं कांग्रेसी नेता

सुरेन्द्र शर्मा का खुल्ला चेलेंज - फर्जी बीपीएल कार्ड से लेकर कई घोटालों में लिप्त हैं कांग्रेसी नेता

शिवपुरी।। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य एवं लोकसभा सह संयोजक सुरेन्द्र शर्मा ने सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के उस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है जिसमें उन्होंने 15 साल की भाजपा सरकार में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा राशन की दुकानों पर कब्ज़ा और झूठे बीपीएल राशन कार्ड बनवाने की बात कही है।
सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया जी जो अपनी पार्टी के अंदर देख रहे हैं वही बात उनकी ज़ुबान पर है ,काँग्रेस पार्टी की  मालकिन श्रीमती सोनिया गाँधी और उनके पुत्र तथा काँग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी नेशनल हेराल्ड केस में धोखाधड़ी (420) के मामले में ज़मानत पर हैं,और ज्योतिरादित्य सिंधिया जी जिस बी.पी.एल. कार्ड की बात कर रहे हैं उनके लाड़ले और शिवपुरी नगर पालिका के अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह पर बी.पी.एल.कार्ड के लिये धोखाधड़ी (420)का ही प्रकरण दर्ज हुआ है यह एक चावल काँग्रेस की पूरी हांडी को बताने के लिये पर्याप्त है।
सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया जी बड़े नेता हैं प्रदेश में उनकी सरकार है वह शिवपुरी जिले के सभी बी.पी.एल. कार्ड धारकों का पुनः सर्वे करवा लें अगर भाजपा के किसी भी कार्यकर्ता के पास ग़लत बी.पी.एल. कार्ड मिला तो में सन्यास ले लूँगा और अगर काँग्रेस के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के पास ग़लत बी.पी.एल. कार्ड मिले तो ज्योतिरादित्य सिंधिया जी राजनीति से सन्यास ले लें।
सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि प्रदेश में काँग्रेस की सरकार बनने के बाद काँग्रेस नेताओं में कंट्रोल की दुकान कब्जाने की होड़ लगी है,4 महीने में काँग्रेस के कितने नेताओं  को राशन की दुकान मिली है सिंधिया जी चाहें तो में उन्हें सूची दे सकता हूँ ।सिंधिया जी की ही कृपा से काँग्रेस के किन किन नेताओं के वेयर हाऊस में सरकारी गेँहू किराये पर रखा जा रहा है इसकी जानकारी भी ज्योतिरादित्य जी को है लेकिन वह भाजपा पर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। सिंधिया जी को अपनी 18 साल की उपलब्धियों और अगले 5 साल के एजेंडे पर चर्चा करना चाहिये थी लेकिन  उनके पास कहने को कुछ नहीं है इसलिये अनावश्य बातें करके जनता का टाइम पास कर रहे हैं ।
Post Navi

Post a Comment

0 Comments