ज्योतिरादित्य सिंधिया अच्छे कलाकार हैं उनकी जगह संसद में नहीं बॉलीवुड में है:सुरेन्द्र शर्मा
शिवपुरी/भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं शिवपुरी-गुना लोकसभा
सह संयोजक सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि काँग्रेस महासचिव श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक अच्छे कलाकार हैं उनकी जगह संसद में नहीं बॉलीवुड में है ।
सह संयोजक सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि काँग्रेस महासचिव श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक अच्छे कलाकार हैं उनकी जगह संसद में नहीं बॉलीवुड में है ।
सुरेन्द्र शर्मा ने आज शिवपुरी के ठर्रा गाँव में सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा भाजपा के नेताओं के मिमक्री करने पर यह प्रतिक्रिया दी,श्री सिंधिया ने आज ठर्रा गाँव में आयोजित सभा में मिमक्री करते हुये कहा कि चुनाव में भाजपा नेता अपने बिल से निकल आये हैं और अब आपके कान में आकर कभी ख़ुश खुश तो कभी फुसफुस करेंगे।
सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि अपने अभिनय का प्रदर्शन करते समय सिंधिया जी मर्यादा भी भूल गये औऱ एक महिला की ओर देखकर कहा "सुन लो मेरी घूँघट वाली" यह कौन सी भाषा है किसी भी महिला को संबोधित करते समय माता जी या बहिन जी शब्द पहले लगता है यह मेरी घूँघट वाली कहना कहाँ तक उचित है।
सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि भाजपा नेता सदैव जनता के सुख दुःख में साथ मे रहते हैं केवल ज्योतिरादित्य सिंधिया ही हैं जो "नीलकंठ पक्षी" की तरह कभी कभी कभी दिखाई देते हैं स्वयं ज्योतिरादित्य सिंधिया जी एक सभा मे कह चुके हैं कि "में तो भगवान की तरह जानता को दर्शन देने आता हूँ।
सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि सिंधिया जी संसद के अंदर शिवपुरी-गुना-अशोकनगर के विकास के मुद्दे उठाते हैं में ज्योतिरादित्य सिंधिया जी से कहता हूं कि वह अपने 18 साल के संसदीय कार्यकाल में अपने संसदीय क्षेत्र से जुड़े 18 सवाल संसद के अंदर पूछे हों तो बता दें में सार्वजनिक मंच पर उनको प्रणाम कर लूँगा अन्यथा वह अपने संसदीय क्षेत्र की जनता से माफ़ी माँगे।
सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक अच्छे अभिनेता हैं कभी वह पूड़ी बेलते हैं,कभी समोसे तलते हैं औऱ मिमिक्री भी अच्छी कर लेते हैं उनकी जगह संसद में नहीं बॉलीवुड में है वहाँ काम करेंगे तो हिट रहेंगे।
0 Comments