देवरानी ने जेठानी को दांतों से काटकर लाठियों से पीटा
शिवपुरी ब्यूरो। कोतवाली क्षेत्र के मनियर में बीती शाम जेठानी और देवरानी के बीच घरेलू विवाद को लेकर झगड़ा हो गया। जिसमें देवरानी ने जेठानी के साथ मारपीट कर दी और उसे दांतों से आंख के पास काट खा लिया। घटना के बाद पीड़िता को अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज हुआ और उसके बाद उसने कोतवाली पहुंचकर देवरानी के खिलाफ प्रकरण दर्ज करा दिया। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ भादवि की धारा &24, &2& और 504 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
पीड़िता अनीता पत्नि राकेश कुशवाह निवासी पार्क के पास मनियर में कोतवाली पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बीती शाम वह अपने घर के सामने खड़ी थी तभी उसकी देवरानी लक्ष्मी पत्नि मुकेश कुशवाह घरेलू विवाद को लेकर उसे गालियां देने लगी। जब उसने मना किया तो लक्ष्मी ने उस पर लाठियों से हमला बोल दिया। बाद में लक्ष्मी ने उसे दांतों से काट खा लिया। जिससे उसकी आंख के ऊपर खून निकल आया। घटना के बाद लक्ष्मी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान आसपास के लोगों ने उसका बचाव किया। तब कहीं जाकर लक्ष्मी ने उसे छोड़ा।
0 Comments