Ticker

6/recent/ticker-posts

कोलारस से खरैह को जोड़ने वाली सड़क से गुजर रहे हैं भारी वाहन


कोलारस से खरैह को जोड़ने वाली सड़क से गुजर रहे हैं भारी वाहन
-टोल बचाने के चक्कर मैं गुजरते हैं भारी वाहन
-ग्राम पंचयात द्वारा निर्मित पुलिया कराई थी पास
शिवपुरी ब्यूरो। प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत कोलारस से खरैह तक बनाई गई वर्ष 2007-2008 में खरैह से ग्राम बीजरी होते हुए कोलारस पहुँच मार्ग पर ग्राम पंचयात बीजरी मैं पुलिया धसकने से यह मार्ग अबरुद्ध हो गया है बिगत दो दिनों मैं इस पुलिया पर रात्रि के समय दो ट्रक पलट चुके हैं। यहां बताना होगा कि टोल बचाने के फेर भारी वाहन इस रोड़ के माध्यम से निकल रहे हैं। जबकि यह सड़क भारी वाहनों के लिए नहीं ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने के लिए बनाई गई है। लेकिन ट्रक मालिकों द्वारा शासन को चूना लगाने फेर में यहां से खुले रूप से ट्रक निकाले जा रहे हैं जिससे रोड़ पर धसकने लगी हैं।  योगेन्द्र रघुवंशी,जिला पंचयात सदस्यने बताया कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनाई गई इस सड़क पर ग्राम पंचयात द्वारा निर्मित पुलिया ठेकेदार द्वारा पास करा ली गई थी,और अब अधिकारी फ़ोन नहीं उठा रहे हैं,तात्कालिक व्यवस्था के लिए हम पुलिया मैं बोल्डर भरवा रहे हैं। जिससे ग्रामीण नागरिकों को आने जाने में परेशानी न हो। 
वॉक्स:-
दिन मैं ग्रामीण रोक रहे हैं भारी वाहन
खरैह-ग्राम बीजरी के अंतर्गत आने बाली इंद्रा कॉलोनी के पास यह पुलिया स्थित है,जिससे दिन के समय ग्रामीण भारी वाहनों को रोक रहे हैं। कॉलोनी निवासी प्रकाश जाटव और राजेश परिहार ने बताया की दिन के समय तो कॉलोनी निवासी भारी वाहन रोक रहे हैं परंतु टोल बचाने के चक्कर मैं भारी बाहन रात मैं निकल रहे हैं और इसी के चलते विगत दो रातों मैं पिसी से भरे दो ट्रक पुलिया पर पलट चुके हैं जिससे पुलिया की एक साइड की दीवार पूरी तरह टूट चुकी है।
Post Navi

Post a Comment

0 Comments