सात साल के पुत्र ने बचाई पिता की जा
न
कोलारस-रन्नौद में शराब के नशे में सुरेश केवट ने मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली जिसमे लगभग 70-8 प्रतिशत झुलस गया जानकारी के अनुसार सुरेश व उसका पुत्र घर पर थे तभी अचानक सुरेश ने शराब के नशे में घर पर ही केरोसिन तेल डालकर आग लगा ली जिससे वह 70 प्रतिशत झुलस गया बता दे जैसे ही यह घटना सुरेश के पुत्र ने देखी तो उसने तत्काल अपने बड़े भाई को फोन लगाकर घटना के बारे से अगवत कराया तभी पुत्र व समाज सेवी मुकेश केवट अपनी कार से बदरबास अस्पताल लेकर आये हालत गंभीर होने की वजह से चिकित्सको ने जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया अगर सुरेश का पुत्र भाई को फोन नही करता तो हो सकता था की बड़ी घटना घटित हो सकती थी फिलहाल आग लगाने का कारण के बारे में पता नही चल सका है
मौजूद था
0 Comments