भाजपा सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर कार्य करती है:विवेक शेजवलकर
-भाजपा प्रत्याशी विवेक शेजवलकर ने पोहरी विधानसभा के मतदाताओं से लिया आशीर्वाद
शिवपुरी ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी की राज्य एवं केंद्र सरकार ने सैकड़ो जन कल्याणकारी योजनाओं संचालित किया था जिसका लाभ सब को मिला हमने देखा कि 3 माह पहले विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में जोड़ तोड़ कर यह लूड़ी लकड़ी कांग्रेसी सरकार बन गई जिसने मध्य प्रदेश द्वारा संचालित जन कल्याण की योजनाओं को बंद कर दिया मैं सभी से कहना चाहता हूं कि लोकतंत्र में एक-एक सीट का बहुत महत्व होता है और एक एक वोट महत्वपूर्ण होता है हम अपनी गलती को सुधारते हुए जो योजनाएं केंद्र में संचालित की थी जैसे उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ,शौचालय निर्माण, आयुष्मान भारत जैसी अनेक योजनाएं आज भी चल रही हैं देश का हर वर्ग मोदी जी को पुन: प्रधानमंत्री देखना चाहता है मेरा भी आप सबसे निवेदन है कि भाजपा सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर कार्य करती है अत: आप मोदी जी को पुन: प्रधानमंत्री बनाने के लिए 12 मई को कमल के सामने वाला बटन दबाएं और पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार बनाएं यह लोकसभा चुनाव मे नही लड़ रहा बल्कि आप सब कार्यकर्ता लड़ रहे है यह बात ग्वालियर लोकसभा प्रत्याशी विवेक शेजवलकर ने ग्राम धौलागढ़ में मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहीं। किसान मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष रणवीर सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भारत को दुनिया का नेतृत्व करने वाला राष्ट्र बनाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं लोकसभा चुनाव में गांव गरीब किसान और युवा मतदाता नरेंद्र मोदी के पक्ष में मतदान कर कांग्रेस नेताओं को करारा जवाब दें । पूर्व विधायक नरेन्द्र विरथरे ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई आयुष्मान भारत गरीबों के इलाज के लिए वरदान सिद्ध हुई है इस सरकार के 5 साल के कार्यकाल में ढाई करोड़ लोगों को मकान बने हैं कांग्रेस ने आजादी के बाद गरीबों को कुल 13 करोड़ गैस कनेक्शन दिए जबकि मोदी सरकार ने अपने 5 साल में 15 करोड़ गैस कनेक्शन देकर माता बहनों के आंसू पहुंचने का काम किया है अब देश का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त हाथों में है और उनके नेतृत्व में देश बदल रहा है। इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रहलाद भारती गजेंद्र सिंह किरार,विवेक पालीवाल मुरारी धाकड़ जगदीश रावत रामबाबू मंगल सोनू विरथरे शैलेन्द्र शर्मा,डॉ हरिशंकर ,देवेन्द्र श्रीवास्तव रामकली जाटव दिलीप मुदगल व्रजेन्द्र सिंह तोमर राजकुमार शर्मा नरोत्तम रावत,जगदीश राठौर,बाईसराम राठौर धीरज व्यास सतीस योगी योगेश वर्मा मनीस बंसल अभीजीत भदौरिया दीपेश मित्तल शुभम तिवारी सुशील भदोरिया आदि उपस्तिथ रहे।
वॉक्स:-
इन ग्रामों में किया जनसंपर्क
भाजपा प्रत्याशी ने आज पोहरी विधानसभा के ग्राम-गुरावल, भानगढ़, करसेना, इनदरगड, धौलागढ़, हिम्मतगढ़, सेवड़ा, गोपालपुर, महेशपुर, खटका, पटेवरी रामपुर, एंनवाडा, बिलवारा, खोदा, बेरजा, कुंवरपुर, मुडेरी, खोरघार, जामखो, झिरी, परिच्छा पोहरी में जनसम्पर्क कर आशीर्वाद लिया।
0 Comments