Ticker

6/recent/ticker-posts

जायदाद के लालच में कलयुगी बेटे ने दोस्त के साथ मिलकर की थी मां की हत्या

जायदाद के लालच में कलयुगी बेटे ने दोस्त के साथ मिलकर की थी मां की हत्या
इंदौर।  मां की हत्या के बाद लूटी गई रकम दोस्त के हिस्से जानी थी और घर खुद आरोपी बेटा रखता
महू (इंदौर)। पीथमपुर के खंडवा गांव में सत्तर वर्षीय कौशल्याबाई पति जगन्नााथ चौधरी को बेटे रंजीत ने जायदाद और गहनों के लालच में मौत के घाट उतार दिया था। बुधवार सुबह हुई इस हत्या का पुलिस ने शुक्रवार दोपहर पर्दाफाश कर रंजीत और उसके दोस्त जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जांच के दौरान रंजीत की गतिविधियां लगातार संदिग्ध लग रही थी। इससे पहले घटनास्थल को देखकर भी पुलिस ने हत्यारा करीबी होने की आशंका जताई थी, वहीं खोजी कुत्तों ने भी बार-बार घटना से रंजीत की ओर इशारा किया। इसके बाद शक के आधार पर जब रंजीत से पूछताछ की गई तो उसने गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन सख्ती के बाद उसने अपराध कबूल लिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार और लूटी गई रकम बरामद कर ली है।
Post Navi

Post a Comment

0 Comments