Ticker

6/recent/ticker-posts

जेल में बंद कैदी की अस्पताल में मौत, टीबी की बीमारी से ग्रसित था बंदी


जेल में बंद कैदी की अस्पताल में मौत, टीबी की बीमारी से ग्रसित था बंदी
शिवपुरी ब्यूरो। गैर इरादतन हत्या के मामले में दस वर्ष की सजा काट रहे बंदी रामदयाल पुत्र पोरू यादव उम्र 66 वर्ष निवासी बैराढ़ी कोलारस की आज सुबह जिला अस्पताल में मौत हो गई। बंदी की मौत का कारण जेलर दिलीप सिंह टीबी की बीमारी बता रहे हैं। उनका कहना है कि मृतक रामदयाल &04ए के मामले में 20 मार्च 2019 को न्यायालय से सजा पाकर जेल में आया था और 17 अप्रैल को उसकी तबियत बिगड़ गई जिस कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे डॉक्टरों ने ग्वालियर रैफर कर दिया और लगभग एक हफ्ते वह ग्वालियर के जेएएच हॉस्पिटल में भर्ती रहा। जहां डॉक्टरों ने उसे टीबी की बीमारी बताई और उसका इलाज 9 माह तक चलने की बात कही। चूंकि टीबी का इलाज शिवपुरी में भी संभव है ऐसी स्थिति में डॉक्टरों ने उसे ग्वालियर से शिवपुरी रैफर कर दिया और 24 अप्रैल को वह शिवपुरी आ गया। जहां उसका इलाज अस्पताल में जारी था, लेकिन आज सुबह अस्पताल में उसकी अचानक तबियत खराब हो गई और उसने दम तोड़ दिया। रामदयाल की मौत के बाद उसके शव को पीएम हाउस भिजवाया गया जहां पीएम कराया गया। 
Post Navi

Post a Comment

0 Comments