आबकारी विभाग की छापामार कार्रवाई, 5 लाख 46 हजार की अवैध मदिरा सहित बनाने की सामग्री जप्त
शिवपुरी। कलेक्टर अनुग्रहा पी. के निर्देशन तथा जिला आबकारी अधिकारी शिवपुरी श्रीमती वंदना पाण्डेय के मार्गदर्शन में आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर अवैध मदिरा निर्माण,धारण, परिवहन व विक्रय के विरुद्ध चलाये जा अभियान के तहत दिनांक 25/4/19 को उपायुक्त संभागीय उडऩदस्ता ग्वालियर के आदेशानुसार ग्वालियर से आबकारी उपनिरीक्षक मोनिका पाठक व दतिया से आबकारी उपनिरीक्षक विनीत शर्मा शिवपुरी उपस्थित हुए।
जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती वंदना पांडेय द्वारा सहायक जिला आबकारी अधिकारी महेश गौड़ के नेतृत्व में पिछोर वृत्त प्रभारी अनिरुद्ध खानवलकर,शिवपुरी वृत्त प्रभारी संदीप कुमार लोहानी, करैरा वृत्त प्रभारी अशोक शर्मा की टीम गठित कर वृत्त पिछोर हेतु रवाना किया। पिछोर वृत्त प्रभारी अनिरुद्ध खानवलकर द्वारा सयुंक्त दबिश टीम के सहयोग से ग्राम मायापुर स्थित कंजर डेरे तथा पिछोर स्थित बरबट पूरा के कंजर डेरे की घेराबंदी कर अचानक दबिश दी। दबिश के दौरान डेरों से कुल 5 आपराधिक प्रकरण कायम किये गए, जिनमे धारा 34(2) के 2 प्रकरण व धारा 34(1) के 3 प्रकरण कायम कर विधिवत कार्यवाही की गई। कायम किये गए कुल 05 प्रकरणों में कुल हाथ भट्टी मदिरा मात्रा लगभग 770 लीटर, 1 दो पहिया मोटरसाइकिल, प्लास्टिक के 31 ड्रमों में मदिरा बनाने हेतु तैयार गुड़ लाहन मात्रा लगभग 6200 लीटर, मदिरा आसवन हेतु लोहे की 3 बड़ी मशीन, व लोहे के 11 ड्रम बरामद किए गए। सयुंक्त दबिश के दौरान जप्त की गई मदिरा, वाहन, गुड़ लाहन व अन्य सामग्री की अनुमानित कुल कीमत लगभग 5,46,000 रुपए आँकी गयी है। सयुंक्त कार्यवाही में आबकारी मुख्य आरक्षक यदुवीर जादौन, रमेश दांगी,राजाराम वर्मा,अखयराज, मोहनलाल, आबकारी आरक्षक जगदीश, भूपसिंह, काशीराम, सतीश जयंत, प्रदीप व्यास, महेश माहौर, भगवानदास, विकास, अवधेश भदौरिया, सैनिक अनिल चौहान, अशोक शर्मा, प्रकाश प्रजापति , माखन आदिवासी ने उपस्थित रहकर सक्रिय योगदान दिया।
0 Comments