29 को अशोकनगर में सांसद सिंधिया
अशोकनगर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया जी कल दिनांक 29 अप्रैल सोमवार को अशोकनगर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे जिसके अंतर्गत करीब 10 से अधिक ग्रामों में और अशोकनगर शहर के 5 वार्डो में करेंगे तूफानी सभाएं।
अशोक नगर दिनांक 29 अप्रैल 2019 को सोमवार को गुना शिवपुरी सीट से कांग्रेस पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी कल सुबह 10 बजे गुना से चलकर 10:45 पर अशोकनगर विधानसभा के ग्राम पदमघटा,पहुचेंगे 11:45 बगुलया,1:05दियाधारी,1:55 रातीखेड़ा,3:00 तुमेंन,3:50 कचनार,4:45 राजपुर,5:40 महुआलमपुर,और शाम 6:30 बजे अशोकनगर पहुचेंगे जहाँ वार्ड क्र 1,12,14,21 और 22 में करेंगे जनसभाएं को संबोधित करेंगे।
अशोकनगर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया जी कल दिनांक 29 अप्रैल सोमवार को अशोकनगर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे जिसके अंतर्गत करीब 10 से अधिक ग्रामों में और अशोकनगर शहर के 5 वार्डो में करेंगे तूफानी सभाएं।
अशोक नगर दिनांक 29 अप्रैल 2019 को सोमवार को गुना शिवपुरी सीट से कांग्रेस पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी कल सुबह 10 बजे गुना से चलकर 10:45 पर अशोकनगर विधानसभा के ग्राम पदमघटा,पहुचेंगे 11:45 बगुलया,1:05दियाधारी,1:55 रातीखेड़ा,3:00 तुमेंन,3:50 कचनार,4:45 राजपुर,5:40 महुआलमपुर,और शाम 6:30 बजे अशोकनगर पहुचेंगे जहाँ वार्ड क्र 1,12,14,21 और 22 में करेंगे जनसभाएं को संबोधित करेंगे।
0 Comments