2019 के प्ले-ऑफ में पहुंचेगी ये 4 टीमें, इस दिग्गज खिलाड़ी ने की भविष्यवाणी
+ FOLLOW
नई दिल्ली। आईपीएल में पहला क्वालीफायर मैच 7 मई से एम. चिदंबरम स्टेडियम में शुरू होने के साथ ही 'असली' मैचों का रोमांच शुरू हो जाएगा। फिलहाल दो टीमों का फ्लेऑफ में पहुंचना भी तय हो चुका है। ये दोनों टीमें है चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस। आपको बता दें कि लीग स्टेज 5 मई को समाप्त हो जाएगी और उसके बाद प्लेऑफ का दौर शुरू हो जाएगा। प्लेऑफ के अंतर्गरत तीन क्वालीफायर मैच खेले जाते हैं।
स्कॉट स्टाइरिस का आकलन-
पहला क्वालीफायर मैच 7 मई से एम. चिदंबरम स्टेडियम में शुरू होगा। जबकि अगला क्वालीफायर मुकाबला 8 मई में विशाखापत्तनम में होगा। तीसरा मैच एलीमिनेटर होगा जो 10 मई को विशाखापत्तनम में ही खेला जाएगा। इसके बाद 12 मई को फाइनल मैच होगा जो हैदाबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में पूर्व कीवी दिग्गज स्कॉट स्टाइरिस ने प्लेऑफ में पहुंचने वाली चार टीमों के नाम बताए हैं।
टॉप दो में होंगी MI और CSK-
स्टाइरिस ने जो लीग मैचों के बाद अंकतालिका के सूरते-हाल पर अपनी भविष्यवाणी की है। उनके आकलन के हिसाब से मुंबई इंडियंस पहले स्थान पर रहने वाली है। जबकि चेन्नई सुपर किंग्स नंबर दो पर रहेगी। मजेदार बात यह है कि अभी की वास्ताविक अंक तालिका के हिसाब से चेन्नई की टीम पहले नंबर पर है और दिल्ली कैपिटल्स दूसरे। लेकिन स्टाइरिस यहां पर नंबर एक पर रखा है मुंबई इंडियंस को जो इस समय अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है और उसके 12 मैचों में 14 अंक हैं।
0 Comments