Ticker

6/recent/ticker-posts

भाजपा 15 साल के कार्यकाल में जो नहीं कर पाई वह हमारी कांग्रेस की सरकार ने ढ़ाई महीने में कर दिया

भाजपा 15 साल के कार्यकाल में जो नहीं कर पाई वह हमारी कांग्रेस की सरकार ने ढ़ाई महीने में कर दिया
शिवपुरी ब्यूरो। गुना-शिवपुरी से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में सभाएं ली और कर्ज माफी को लेकर भाजपा पर निशाना साधा। अपने प्रचार के दौरान ठर्रा गांव में एक सभा के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि अब चुनाव के समय कई पार्टियों के नेता आपके पास आयेंगे लेकिन आपको उनकी बातों में नहीं आना। सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि भाजपा कर्जमाफी को लेकर अपवाह फैलाने में लगी हुई है जबकि कांग्रेस ने अपने बायदे के मुताबिक किसानों का कर्जा माफ करने का कार्य किया जिसके तहत 55 लाख किसानों के 40 हजार करोड़ रूपए का कर्जा माफ किया है। सभा के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि भाजपा 15 साल के कार्यकाल में जो नहीं कर पाई वह हमारी कांग्रेस की सरकार ने ढ़ाई महीने में कर दिया।  श्री सिंधिया ने कहा कि हमारा वादा था कि सरकार में आते ही कर्जा माफ होगा बिजली बिल हाफ होगा और यह करके दिखाया। अब जनता को जवाब देना है और भाजपा का सफाया करना है। मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए श्री सिंधिया ने कहा कि इस केंद्र सरकार के कारण आज किसान परेशान हैं, महिलाएं असुरक्षित हैं और युवा बेरोजगार हो गया है। 
वॉक्स:-
इस क्षेत्र की जनता में मेरा पारिवारिक रिश्ता
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि इस क्षेत्र की जनता से मेरा पारिवारिक रिश्ता है। उन्होंने कहा कि इस माटी से मेरा पुश्तैनी संबंध है। मेरा इस क्षेत्र के विकास और उन्नति का संबंध है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र का विकास उनकी पहली प्राथमिकता है वह हमेशा इसके लिए प्रयत्नशील रहते हैं। 
वॉक्स:-
शिक्षा व स्वास्थ्य से जोड़ा इस क्षेत्र को
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि इस क्षेत्र को मैंने बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य व रेल सेवा से जोड़ा है। आज सतनवाड़ा के पास 165 करोड़ रुपए बजट का एनटीपीसी कॉलेज बन गया है। इसके अलावा 65 करोड़ का राष्ट्रीय ऊर्जा प्रशिक्षण केंद्र और 250 करोड़ रुपए के बजट से मेडिकल कॉलेज बन गया है। इसका लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा। साथ ही इस क्षेत्र में नई रेल गाड़ियों का आगमन शुरू कराया। आज दिल्ली, मुंबई से लेकर अमृतसर तक ट्रेनें हैं। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र से मेरा संपर्क केवल पांच साल का नहीं है।
Post Navi

Post a Comment

0 Comments