Ticker

6/recent/ticker-posts

राम जानकी मंदिर के कलश चोरी के 10000 रू के ईनामी छटवां आरोपी गिरफ्तार

राम जानकी मंदिर के कलश चोरी के 10000 रू के ईनामी छटवां आरोपी गिरफ्तार
शिवपुरी ब्यूरो। जिले के खनियांधाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत 26 जुलाई 18 को फरियादी शैलेन्द्र सिंह पुत्र भानू प्रताप सिंह जूदेव उम्र 45 साल निवासी किला खनियाधाना ने रिपोर्ट की थी कि मैं कल रात करीबन 11 बजे खाना खाकर अपने घर सो गया था। आज सुबह 5 बजे मुझे भोपाल जाना था मैं तैयार होकर घर से बाहर निकला तो हमारे घर के सामने हमारे पूर्वजों का रामजानकी का मंदिर जिसके गुम्मद के ऊपर पुराना कलश था। रात्रि में 11 बजे से सुबह 5 बजे के बीच कोई अज्ञात चोर मंदिर की पुरानी दीवाल चढ़कर चोरी कर ले गए फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना खनियाधाना में अप. क्र. 205/18 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर अज्ञात आरोपियों एवं चोरी गये मश्रुका की तलाश शुरू की गई। विवेचना के दौरान दिनांक 07.04.19 को थाना प्रभारी खनियाधाना निरी. दिलीप पाण्डे द्वारा उक्त अपराध में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है तथा छठे आरोपी कोमल ढीमर निवासी आनंदपुर की तलाश जारी थी। 26 अप्रैल को थाना प्रभारी खनियाधाना को सूचना प्राप्त हुई कि उक्त प्रकरण का छठा आरोपी कोमल ढीमर ग्राम आनन्दपुर में छिपा है थाना प्रभारी खनियाधाना द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश हिंगणकर के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी गजेन्द्र सिंह कंवर, एसडीओपी पिछोर श्री रत्नेश तोमर के मार्गदर्शन में पुलिस टीम को ग्राम आनन्दपुर थाना सिविल लाईन दतिया मेें रवाना किया, पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश देकर आरोपी कोमल ढीमर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी के हिस्से में से उसके हिस्से का 8 ग्राम सोना कीमत 25000 रू का बरामद किया गया। उक्त आरोपी की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा 10000 रू का ईनाम घोषित किया था। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी खनियाधाना निरी. दिलीप पाण्डे, उनि. आर. एस. चैहान, आर. नीलम शर्मा एवं आर अरूण की सराहनीय भूमिका रही।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments