Ticker

6/recent/ticker-posts

वार्ड क्रमांक 1 ग्राम बछौरा के नागरिकों ने बैनर लगाकर जताया विरोध

वार्ड क्रमांक 1 ग्राम बछौरा के नागरिकों ने बैनर लगाकर जताया विरोध
-हम अपने मत का उपयोग नहीं करेंगे
शिवपुरी ब्यूरो। शहर के वार्ड क्रमांक में विभिन्न समस्याओं को लेकर आज वार्ड के नागरिकों ने अपने बछौरा ग्राम एक बैनर लगाकर मतदान का वहिष्कार करने की बात कहीं हैं। उनका कहना है कि हम मतदान नहीं करेंगे साथ बैनर लगाकर धरने पर बैठे हुए उनका कहना है कि हमारी समस्याओं का प्रशासन तत्काल निराकरण करवाए तभी हम अपने मत का प्रयोग करेंगे अन्यथा हम वहिष्कार करेंगे। 
बताना होगा ग्राम बछौरा में इन दिनों रास्ते की दयनीय हलत बनी हुई आम रास्ते में गड्डे होने के कारण किसानों को फलस ले जाने में बहुत सारी परेशानी होती हैं और क्षेत्र का विकास न होने कारण वार्ड नम्बर 1 के निवासियों के घरों में पानी भरा रहता है। अत: हमारा नाला बनाया जिससे ग्राम वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा। रास्ता न होने के कारण यात्रियों के बहुत परेशानी आती है और उनकी कोई भी सुनवाई नहीं की जाती हैं। इस कारण वार्ड क्रमांक 1 बछौरा के निवासियों ने फैसला लिया है कि जब तक हमारे यहां का रास्ते पर सड़क नहीं बनाई  जाती है तब तक हमारे बछौरा गांव के लोग मतदान नहीं करेंगे। हमारी समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता तब तक किसी भी प्रत्याशी को वोट नहीं डालेंगे। धरने पर बैठे है धरने पर बैठने वालों में जग्गा कुशवाह, सुनील कुशवाह, शिवनारायण शिवहरे, मनीष गोस्वामी, सचिन पुरी, भगवानपुरी, बड़े पुरी, गोविंदपुरी, अमर सिंह, अमर सिंह कुशवाह, रवि कुशवाह, भूरा कुशवाह, रवि कुशवाह, आशाराम, दिनेश, अंकित कुशवाह, संस्कार शिवहरे, जीतेन्द्र कुशवाह, वीरा कुशवाह, सोवरन यादव, राजू, दर्शन, हरीशंकर यादव, सतीश कुशवाह आदि शामिल हें। 
Post Navi

Post a Comment

0 Comments