Ticker

6/recent/ticker-posts

दो घरों में चोरी, 1 लाख 40 हजार रूपए नगदी सहित डेढ़ लाख के आभूषण ले गए चोर


दो घरों में चोरी, 1 लाख 40 हजार रूपए नगदी सहित डेढ़ लाख के आभूषण ले गए चोर 
शिवपुरी ब्यूरो। कोलारस के ग्राम मोहरा में तीन अज्ञात चोरों ने बीती रात्रि दो मकानों पर धावा बोलकर वहां से डेढ़ लाख रूपए के आभूषण और 1 लाख 40 हजार रूपए नगद ले गए। चोरों ने दोनों मकानों के ताले तोड़कर घर में प्रवेश किया और घटना को अंजाम दे दिया। जिसकी जानकारी रात्रि में मकान मालिकों को लगी। इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और छानबीन शुरू की।
जानकारी के अनुसार दिनेश पुत्र मोहनलाल रजक और सोनू शर्मा का मकान पास पास स्थित है। रात्रि में दोनों परिवारों के सदस्य गहरी नींद में सो रहे थे तभी तीन अज्ञात चोर पहले दिनेश के मकान में घुसे जहां चोरों ने घर का ताला तोड़ दिया था और वहां से एक जोड़ी सोने के बाले, चंादी की करधौनी, दो जोड़ी पायल, दो सोने के मंगलसूत्र और 60 हजार रूपए नगदी चोरी कर लिए। इसके बाद चोर सोनू शर्मा के मकान में घुसे जहां से 80 हजार रूपए नगदी, चांदी की पायल, करधौनी आदि सामान चोरी कर लिया और जब चोर वहां से भागने लगे तो गांव के कुछ लोगों ने उन्हें भागते हुए देख लिया और पीड़ित परिवारों को जगाकर चोरी की जानकारी दी।  ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि कोई तीन लोग उनके मकान से निकलकर भागे हैं। इसके बाद पुलिस भी मौके पर आ गई और छानबीन शुरू की। साथ ही चोरों की भी तलाश, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा। 

Post Navi

Post a Comment

0 Comments