Ticker

6/recent/ticker-posts

निरीक्षण न कराने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत कार्यवाही


-दो उम्मीदवारों ने नहीं कराया लेखाओं का निरीक्षण
शिवपुरी ब्यूरो। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 04 शिवपुरी में चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के व्ययों के संधारित लेखाओं के प्रथम निरीक्षण के दौरान निर्वाचन व्यय प्रेक्षक मोहित तिवारी को 29 अप्रैल को 13 उम्मीदवारों में से 11 उम्मीदवारों एवं उनके अभिकर्ताओं ने उपस्थित होकर संधारित किए जाने वाले दैनिक निर्वाचन व्यय लेखों का प्रथम निरीक्षण कराया गया। जबकि दो उम्मीदवार अनुपस्थित रहे।
कलेक्टर एवं गुना लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 4 की रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती अनुग्रहा पी ने बताया कि प्रथम व्यय लेखाओं के निरीक्षण के दौरान दो उम्मीदवारों जिसमें प्रगतिशील समाजवादी पार्टी(लोहिया) के संतोष यादव और अम्बेडकाराइट पार्टी ऑफ इंडिया के उम्मीदवार अमित खरे को भी व्यय लेखा रजिस्टर सहित 29 अप्रैल को उपस्थित होने हेतु सूचना दी गई थी। लेकिन नियत तिथि पर उम्मीदवार स्वयं, अभिकर्ता अथवा अन्य प्राधिकृत व्यक्ति के माध्यम से व्यय लेखा रजिस्टर लेकर उपस्थित नहीं हुए अब पुन: सूचना दी जा रही है कि 2 मई 2019 को प्रात: 11 बजे आप अपना व्यय लेखा रजिस्टर स्वयं, अपने अभिकर्ता अथवा अन्य प्राधिकृत व्यक्ति के माध्यम से जिला कार्यालय डीआरडीए भवन में प्रस्तुत करें। 
व्यय लेखा रजिस्टर प्रस्तुत न करने की स्थिति में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 77 के तहत अपेक्षित दैनिक निर्वाचन व्यय लेखे संधारण करने में असफल रहे है। इसके लिए भारतीय दण्ड संहिता की धारा 171(एच) के अधीन शिकायत सक्षम न्यायालय में दर्ज कराई जाकर वाहन प्रयोग की अनुमतियां वापस ले ली जाएगी। जबकि इंडियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार ज्योतिरादित्य एम.सिंधिया और बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार श्री धाकड़ लोकेन्द्र सिंह राजपूत द्वारा संधारित किए जाने वाले दैनिक निर्वाचन लेखो के प्रथम निरीक्षण में निर्वाचन प्रचार प्रयोजनार्थ प्रस्तुत की गई विभिन्न सामग्री एवं सेवाओं का व्यय अपने लेखाओं में शामिल नहीं किए जाने, विभिन्न सामग्रियों एवं सेवाओं की मात्रा/संख्या न्यून संग्रहित कर व्यय अंकित करने जैसी विसंगतियों के संबंध में उत्तर पत्र प्राप्ति के 48 घण्टे के अंदर प्रस्तुत करें। अन्यथा की स्थिति में यह मान लिया जाएगा कि व्यय लेखों में आंशिक/ पूर्ण रूप से अंकित नहीं की गई मदों के व्यय को स्वीकार कर लिया गया है तथा यह व्यय लेखो में शामिल कर लिया जाएगा। 
Post Navi

Post a Comment

0 Comments