बूथ स्तर पर कार्यकर्ता उम्मीदवार बनकर कमल को जिताए: स्वतंत्रदेव सिंह
शिवपुरी ब्यूरो। त्याग, तपस्या और बलिदान के चलते हमारी पार्टी के वरिष्ठजनों ने जनसंघ के रूप में जो पौधे का रोपण किया था आज वह भाजपा के वटवृक्ष के रूप में मौजूद है। जनसंघ के 11 वरिष्ठों ने चना खाकर, साइकिलों पर चलकर पार्टी का अलख जगाया है जो आज 11 करोड़ की संख्या तक पहुंच गया है। हम सबको गर्व होना चाहिए कि हम ऐसी पार्टी के कार्यकर्ता हैं जो बलिदान के बल पर बनी है। हम सबको विधानसभा चुनाव मामूली अंकों से हारने का दुख है, एक-एक वोट और एक-एक सीट का लोकतंत्र में महत्व है। इस प्रसंग को हम सदैव याद रखें और हमारी पार्टी जिताने के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता चुनाव कार्य में तन-मन-धन से जुट जाए। यह बात गुना संसदीय क्षेत्र के शिवपुरी जिले की विधानसभा की प्रबंध समिति की बैठक को संबोधित करते हुए लोकसभा प्रदेश प्रभारी श्री स्वतंत्र देव सिंह ने कही।
श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल के 55 वर्षो पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व हमारी सरकार के साढ़े चार साल भारी हैं। छोटे से कार्यकाल में देश की दिशा और दशा बदली है। देश का जहां चहुुंमुखी विकास हुआ है वहीं गरीबी हटाने के लिए नरेन्द्र मोदी की सरकार एवं प्रदेश की हमारी पूर्व सरकार ने कई जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की जिसका लाभ गरीबों को प्राप्त हुआ। उज्जवला गैस योजना से लेकर करोड़ों गरीबों को मोदी सरकार ने मकान बनाकर दिए है जो उनका सपना हुआ करता था। हमें ही नहीं प्रदेश की जनता को भी दुख है कि विधानसभा सीट के अंकों के हिसाब से हम तीन सीटों में पिछड़ गए, लेकिन प्रदेश का मतों का गणित देखे तो 56 हजार मतों से हम कांग्रेस से आगे हैं। 20 से अधिक सीटें मामूली अंतर से हमारे प्रत्याशी हार गए। इस हार से हमें सबक लेना है और पूरी ताकत के साथ लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार कोई भी हो हर बूथ पर कार्यकर्ता यह माने कि मैं उम्मीदवार हूं और अपने बूथ को जिताने में पूरी ताकत लगा दे। प्रदेश में फिर हमें कमल खिलाना है, यदि लोकसभा चुनाव में हम जीत गए सभी कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव में पुन: मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए एवं लोकसभा चुनाव की प्रत्येक सीट पर भाजपा का परचम लहराते हुए कमल खिलाए। प्रदेश की 29 सीटें हमें जिताकर मोदी जी की झोली में डालना है। विधानसभा प्रबंध समिति की बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील रघुवंशी लोकसभा प्रभारी कोमल सिंह पवैया विधायक वीरेंद्र रघुवंशी पूर्व विधायक ओमप्रकाश खटीक प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेंद्र शर्मा अजीत जैन के आदित्य में संपन्न हुई बैठक का संचालन जिला महामंत्री ओमप्रकाश शर्मा गुरु ने किया इस बैठक में पूर्व राज्यमंत्री राजू बाथम हेमंत ओझा नवाब सिंह कुशवाह बलवीर सिंह चौहान धर्मवीर सिंह रावत ओमी जैन अनुराग अस्थाना डॉक्टर राकेश राठौर सोनू विरथरे मुकेश सिंह चौहान गगन खटीक गणेश गुप्ता हेमपाल दांगी गुलाब सिंह धाकड़ अजय गौतम आदि उपस्थित हुए।
0 Comments