कमलनाथ सरकार झूठ की खेती करने का काम कर रही है-रणवीर सिंह रावत
-भाजपा ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर धरना देकर राज्यपाल के नाम दिया ज्ञापन
शिवपुरी ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी ने कई बार प्रदेश सरकार को उसकी वादा खिलाफी के प्रति चेतावनी दी। पार्टी के नेताओं ने कई बार सरकार से किसानों की कर्जमाफी जैसे वादों पर अमल करने का आग्रह किया, लेकिन मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनकी सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंगी। प्रदेश के नागरिकों की उपेक्षा भारतीय जनता पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी, इसीलिए पार्टी ने आज 9 मार्च को प्रदेश के सभी जिलों में कलेक्टर कार्यालयों के घेराव का निर्णय लिया था इसी क्रम में आज किसान मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष रणवीर सिंह रावत के नेतृत्व में भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील रघुवंशी,पैनलिस्ट धैर्यबर्धन शर्मा,पूर्व राज्यमंन्त्री राजू बाथम, पूर्व विधायक माखन लाल राठौर, पूर्व विधायक प्रहलाद भारती सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओ के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव कर धरना देकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया
भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रणवीर सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार की हर घोषणा झूठी साबित हुई है और इस सरकार ने समाज के हर वर्ग के साथ धोखाधड़ी की है। सरकार के इस रवैये के विरोध में भारतीय जनता पार्टी पूरे प्रदेश में आंदोलन कर रही है। इस आंदोलन में पार्टी समाज के उन वर्गों को भी साथ लेकर चल रही है जो इस सरकार की धोखाधड़ी के शिकार हुए हैं, श्री रावत ने कहा कि कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में गंगाजल उठाकर वचन दिया था कि हम 10 दिन में किसानों का कर्ज चाहे वह राष्ट्रीयकृत बैंक, सहकारी बैंक, या सहकारी समिति में होगा उनको माफ करेंगे और किसानों को 1000 पेंशन युवाओं को 4000 रोजागार भत्ता तथा मध्य देश में कानून का राज होगा जबकि इसके विपरीत मध्य प्रदेश कमलनाथ सरकार मध्य प्रदेश की धरती पर झूठ की खेती करने का काम कर रही है मैं आज मुख्यमंत्री कमलनाथ के पूछना चाहता हूं कि वह मध्य प्रदेश के 10 किसानों के नाम बताए जिन्होंने जिनके दो लाख रुपए के कर्जे माफ किए हो यह सिर्फ झूठ बोलने का काम करते हैं आज लाल पीले फार्म में उलझाकर यह लोकसभा चुनाव तक किसान को गुमराह करने का काम कर रहे हैं जबकि कोई भी सहकारी समिति आज किसानों को प्रमाण पत्र प्रदान नहीं कर रही है और ना ही किसानों को नोड्यूज प्रमाण पत्र प्रदान कर रही है। जिला अध्यक्ष सुशील रघुवंशी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार बनने पर 10 दिनों के अंदर प्रदेश के किसानों का 2 लाख रुपए तक का कर्ज माफ करने की बात कही थी। दो महीने बीत गए हैं, लेकिन ऐसा कोई किसान ढूंढने से भी नहीं मिलता, जिसका पूरा दो लाख का कर्ज माफ हुआ हो। दिखावे के तौर पर सरकार ने किसी किसान के खाते में 10 तो किसी के खाते में 20 हजार रुपए डाले हैं। श्री रघुवंशी ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसान समृद्धि योजना शुरू की, जिसके अंतर्गत 5 एकड़ तक के प्रत्येक किसान को 6 हजार रुपए की राशि दी जाना है। देश के अन्य राज्यों में इस योजना की पहली किश्त के दो हजार रुपए किसानों के खातों में पहुंच भी गए हैं, लेकिन मध्यप्रदेश सरकार ने अब तक पात्र किसानों की सूची भी केंद्र को नहीं भेजी है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कमलनाथ सरकार को डर है कि कहीं ऐसा न हो कि खाते में राशि पहुंचने पर प्रदेश के किसान मोदी सरकार और भाजपा की तरफ आकर्षित हो जाएं। श्री रघुवंशी ने कहा कि कांग्रेस और उसके नेताओं को अगर राजनीति करनी है, तो हमारे साथ करें, भाजपा के साथ करें, किसानों के साथ राजनीति क्यों कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार प्रदेश के किसानों के पेट पर लात मार रही है, जिसे भारतीय जनता पार्टी सहन नहीं करेगी।
्रहर वर्ग के साथ की धोखाधड़ी भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पैनलिस्ट धैर्यबर्धन शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के हर वर्ग को ठगा है और उसके साथ धोखाधड़ी है। सरकार ने युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिए जाने का वादा किया था, लेकिन अब वह अपने इस वादे से भी मुकरती नजर आ रही है। दो महीनों से प्रदेश के बेरोजगार युवा भत्ते का इंतजार कर रहे हैं। पहले सरकार ने हर महीने बेरोजगारी भत्ता दिए जाने की बात कही थी, अब 100 दिन के लिए भत्ता दिए जाने की बात कह रही है। यह भत्ता भी प्रदेश के युवाओं को तब मिलेगा, जब सरकार उनसे हांक-हांककर काम कराए पूर्व राज्य मंत्री राजू बाथम ने कहा कि कांग्रेसी सरकार सिर्फ झूठे श्रेय की राजनीति करती है पूर्व में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओ का शिलान्यास और लोकार्पण कर झूठा श्रेय लेना चाहती है हमारे सांसद महोदय जी ग्वालियर में पूर्व में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किए गए 1000 बेड के अष्पताल का लोकार्पण करने पहुंच जाते है वह कभी भी गरीब किसान व युवाओं के लिए लड़ाई नहीं लड़ते हैं वह सिर्फ लोकार्पण व भूमि पूजन की ही राजनीति करते हैं। प्रहलाद भारती ने कहा कि भले ही भारतीय जनता पार्टी सरकार में नहीं है, लेकिन वह प्रदेश के किसानों, युवाओं और माता-बहनों के सम्मान की लड़ाई लड़ती रहेगी। उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार के दो महीनों के कार्यकाल में प्रदेश में अराजकता का माहौल बन गया है। कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है और सिर्फ तबादला उद्योग चल रहा है। इसकी साथ ही इस धरना कार्यक्रम को भाजपा के जिला उपाध्यक्ष खंडेलवाल माखनलाल राठौर बलवीर सिंह चौहान नवाब सिंह कुशवाह श्रीमती मंजुला जैन मुरारीलाल कुशवाहा रामबाबू मंगल पृथ्वीराज जादोन मुकेश सिंह चौहान सोनू विरथरे सहित कई व वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया कर्म को संचालन नगर महामंत्री हरिओम राठोर ने किया इसअवसर पर सैकड़ों भाजपा मोर्चा प्रकोष्ठ ब मंडल के कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
0 Comments